संजय दत्‍त यानी यरवदा जेल का ‘कैदी नंबर-16656’

0

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की यरवदा जेल में जिंदगी शुरू हो गई है, यहां उन्‍हें कैदी नंबर-16656 के रूप में नई पहचान दी गई है। यरवदा जेल में संजू बाबा अब किसी स्‍टार के रूप में नहीं कैदी नंबर- 16665 से पहचाने जाएंगे।

मुम्बई की ऑर्थर रोड जेल से संजय दत्‍त को यरवदा केंद्रीय कारागार लाया गया था। अब उन्‍हें अपनी लगभग साढ़े तीन साल की सजा इसी जेल में काटनी…

संजय दत्‍त यानी यरवदा जेल का 'कैदी नंबर-16656'

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की यरवदा जेल में जिंदगी शुरू हो गई है, यहां उन्‍हें कैदी नंबर-16656 के रूप में नई पहचान दी गई है। यरवदा जेल में संजू बाबा अब किसी स्‍टार के रूप में नहीं कैदी नंबर- 16665 से पहचाने जाएंगे।

मुम्बई की ऑर्थर रोड जेल से संजय दत्‍त को यरवदा केंद्रीय कारागार लाया गया था। अब उन्‍हें अपनी लगभग साढ़े तीन साल की सजा इसी जेल में काटनी है। इससे पहले भी वह लगभग डेढ़ साल जेल में गुजार चुके हैं।

यरवदा जेल के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वर्ष 1993 में मुम्बई में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के मामले में शस्त्र अधिनियम के तहत सजा काट रहे संजय दत्त को सुरक्षा कारणों से अलग सेल में रखा गया है।

वहीं टाडा कोर्ट संजय दत्‍त को एक महीने तक घर का खाना खाने की अनुमति दी गई है। एक महीने तक उन्‍हें सेल में पंखा भी दिया जाएगा, हालांकि कोर्ट ने उनकी सिगरेट की मांग को यह कहते हुए ठुकरा दिया था कि यह आपकी सेहत के लिए हानिकारक है।

वैसे कानून के जानकारों की मानें तो संजय दत्‍त को ज्‍यादा समय जेल में नहीं काटना पड़ेगा, उन्‍हें जेल में अच्‍छे व्‍यवहार के कारण दो साल में ही छुट्टी मिल सकती है। हालांकि संजय दत्‍त की कुछ फिल्‍मों की शूटिंग अभी बाकी है, इसलिए जेल के अंदर रहना उनके लिए आसान नहीं होगा।