वर्ष 1993 के सीरियल ब्लास्ट मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद संजय दत्त को साढे तीन साल की जेल की सजा काटनी है, इसके साथ ही उन फिल्ममेकर्स की धड़कने तेज हो गई हैं जिनकी फिल्मों में संजू बाबा काम कर रहे हैं। हालांकि संजय दत्त ने कहा है कि वह किसी का नुकसान नहीं होने देंगे।बालीवुड के ट्रेंड एनालिस्टों का अनुमान है कि इस संजय दत्त की अपकमि…
वर्ष 1993 के सीरियल ब्लास्ट मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद संजय दत्त को साढे तीन साल की जेल की सजा काटनी है, इसके साथ ही उन फिल्ममेकर्स की धड़कने तेज हो गई हैं जिनकी फिल्मों में संजू बाबा काम कर रहे हैं। हालांकि संजय दत्त ने कहा है कि वह किसी का नुकसान नहीं होने देंगे।बालीवुड के ट्रेंड एनालिस्टों का अनुमान है कि इस संजय दत्त की अपकमिंग फिल्मों पर करीब 250 करोड़ रूपये दांव पर लगे हैं, जिनके डूबने पर खतरा मंडराने लगा है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को मुंबई विस्फोट मामले में अवैध हथियार रखने के आरोप में दत्त की दोषसिद्धि बरकरार रखी।सूत्रों ने बताया कि एक अनुमानित गणना के अनुसार, संजय की अपकमिंग फिल्मों पर करीब 250 करोड़ रूपये दांव पर है। इन अपकमिंग फिल्मों में ‘पुलिसगीरी’, ‘जंजीर’, ‘अंगुली’ और ‘पीके’ सहित कई अन्य शामिल हैं। फिल्म ‘अंगुली’ को प्रोड्यूस करन जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शन्स कर रही है। इसमें इमरान हाशमी और नेहा धूपिया भी शामिल हैं।कॉन्टेक्ट किए जाने पर धर्मा प्रोडक्शन्स के एक शीर्ष सूत्र ने कहा कि बालीवुड सुप्रीम कोर्ट के आज के आदेश से परेशान है। संजय दत्त से जुड़े अंगुली फिल्म के हिस्से की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इसका थोड़ा सा हिस्सा बचा है जो पूरा होने वाला है।संजय जंजीर फिल्म में भी काम कर रहे हैं जिसका निर्देशन अपूर्व लखिया कर रहे हैं। इस फिल्म में संजय शेर खान की भूमिका में हैं। वास्तविक फिल्म में यह किरदार अभिनेता प्राण ने निभाया था। सूत्रों के अनुसार, जंजीर में करीब 50 से 60 करोड़ रूपये, जबकि एक दक्षिण भारतीय फिल्म की रीमेक पुलिसगीरी पर 25 करोड़ रूपये दांव पर हैं। प्रोड्यूसर अमित मेहरा ने बताया, ‘हमने जंजीर की शूटिंग पूरी कर ली है। आदेश हैरानी भरा है और मैं हिल गया हूं। मैं निर्माण पूरा होने के बाद अन्य औपचारिकताओं में उनकी (संजय) उपस्थिति को लेकर चिन्तित नहीं हूं। मेरी चिंता यह है कि वह संकट से उबर आएं।’संजय दत्त के पास इस समय एक अन्य फिल्म राजकुमार हीरानी की पीके है, जिसमें आमिर खान और अनुष्का शर्मा ने अभिनय किया है। इस फिल्म की शूटिंग पिछले सप्ताह शुरू हुई है।उधर पुलिसगीरी के निर्माता पीपी अग्रवाल ने कहा कि ज्यादातर शूटिंग पूरी हो चुकी है। जो हिस्सा बचा है, हम देखेंगे कि संजय के साथ शूटिंग कर सकते हैं या नहीं। अगर ऐसा नहीं कर पाए तो भी कोई बात नहीं, हम शूटिंग की इजाजत के लिए अदालत से गुहार पर भी विचार कर सकते हैं।संजय की अन्य फिल्में घनचक्कर, शेर और मुन्नाभाई चले दिल्ली हैं।फिल्ममेकर्स से बात करके यही सामने आया कि वे अपनी फिल्मों से ज्यादा संजय दत्त की परेशानी को लेकर परेशान हैं। हालांकि संजय दत्त ने कहा है कि वे समय रहते सभी फिल्मों का अपना काम करने की पूरी कोशिश करेंगे। वह नहीं चाहते कि किसी का नुकसान उनकी वजह से हो।