बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के यहां आया है नया मेहमान। सरोगेसी की मदद से शाहरुख तीसरे बच्चे के पिता बने हैं। ये बात उन्होंने खुद एक बयान जारी कर मानी है लेकिन शाहरुख सफाई के बाद भी लिंग परीक्षण के सवालों से घिरे हैं।
जिस बात की तस्दीक शाहरुख और उनके परिवार को छोड़कर लगभग हर कोई कर रहा था उस बात की तस्दीक अब शाहरुख ने भी कर दी है। शाहरुख ने पहली ब…
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान के यहां आया है नया मेहमान। सरोगेसी की मदद से शाहरुख तीसरे बच्चे के पिता बने हैं। ये बात उन्होंने खुद एक बयान जारी कर मानी है लेकिन शाहरुख सफाई के बाद भी लिंग परीक्षण के सवालों से घिरे हैं।
जिस बात की तस्दीक शाहरुख और उनके परिवार को छोड़कर लगभग हर कोई कर रहा था उस बात की तस्दीक अब शाहरुख ने भी कर दी है। शाहरुख ने पहली बार अपने बेटे के जन्म के बारे में बताते हुए साथ देने वालों का शुक्रिया अदा किया है लेकिन सवाल उठाने वालों से हुई तकलीफ का इजहार भी किया है।
शाहरुख ने एक बयान जारी कर कहा कि ये उनका निजी मसला है औऱ इसमे मीडिया की दखलअंदाजी से वो आहत हुए हैं। इस बयान से एक दिन पहले ही शाहरुख ने अपने घर पर एक शानदार पार्टी दी जिसमे बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियां शरीक हुईं। माना जा रहा है कि ये पार्टी बेटे के जन्म की खुशी में ही दी गई थी।
लेकिन शाहरुख को अब भी जिस सवाल का जवाब देना है वो बच्चे के लिंग परीक्षण से जुड़ा सवाल है क्योंकि कुछ लोगों का दावा है कि शाहरुख ने जन्म से पहले ही अपने बच्चे का लिंग परीक्षण कराया था हालांकि शाहरुख इससे इनकार कर रहे हैं लेकिन आरोप लगाने वालों के मुताबिक देश के कानून को उन्हें जवाब देना ही होगा।