सलमान के कारण हुआ था जिया और सूरज का ब्रेकअप

0

क्या सलमान खान ने भी सूरज पंचोली को यह सलाह दी थी कि वो जिया खान को छोड़ दें। जिया खान की मां राबिया के मुताबिक पंचोली का परिवार सूरज और जिया के रिश्तों से खुश नहीं था और ब्रेक अप करवाने के लिए आदित्य पंचोली ने सलमान खान को जिम्मेदारी सौंपी थी। सलमान खान ने दोनों को साथ बिठाकर बात भी की थी। लेकिन सूत्रों की मानें तो उस वक्त सूरज का कहना था कि वो जि…

सलमान के कारण हुआ था जिया और सूरज का ब्रेकअप

क्या सलमान खान ने भी सूरज पंचोली को यह सलाह दी थी कि वो जिया खान को छोड़ दें। जिया खान की मां राबिया के मुताबिक पंचोली का परिवार सूरज और जिया के रिश्तों से खुश नहीं था और ब्रेक अप करवाने के लिए आदित्य पंचोली ने सलमान खान को जिम्मेदारी सौंपी थी। सलमान खान ने दोनों को साथ बिठाकर बात भी की थी। लेकिन सूत्रों की मानें तो उस वक्त सूरज का कहना था कि वो जिया से प्यार करता है।

राबिया के मुताबिक यह बात सुनकर सलमान चुप रहे थे। इसके कुछ दिन बाद ही सूरज ने जिया को ब्रेक-अप बुके भेजा जिसके बाद जिया बुरी तरह टूट गई। सूत्रों की मानें तो सलमान की फिल्म में एक्टिंग का ऑफर मिलने के बाद जिया को लेकर सूरज के बर्ताव में बदलाव देखा गया था। सूरज को पर्दे पर पहला ब्रेक सलमान की ही फिल्म के ज़रिए मिलने जा रहा है लेकिन अब सुनील शेट्टी इस फिल्म में अपनी बेटी को लॉन्च करने के बारे में दोबारा सोच रहे हैं।

सुसाइड और फैमिली ड्रामे के उलझे पेंच के बीच सूरज पंचोली की मां जिया की मां से मिलीं। मिलने के बाद उन्होंने अपने बेटे को बेकसूर बताया।