सलमान खान शादी नहीं करेंगे- सलीम खान

0

पिछले कुछ दिनों से ख़बरें चल रहीं थी कि सलमान खान शादी करने जा रहे हैं। वह भी एक रोमानिया की एक टीवी एंकर लूलिया वेंटर से। पर ऐसा कुछ नहीं होने जा रहा है।  एक बात तो है जब भी सलमान की शादी की बात आती है वह कुछ ही दिनों में अफवाह का रुप ले लेती है। ऐसा..इस प्रकार भी हुआ है।

सलमान खान के पिता लेखक सलीम खान ने जानकारी दी है कि सलमान खान शादी नहीं कर रह…

पिछले कुछ दिनों से ख़बरें चल रहीं थी कि सलमान खान शादी करने जा रहे हैं। वह भी एक रोमानिया की एक टीवी एंकर लूलिया वेंटर से। पर ऐसा कुछ नहीं होने जा रहा है।  एक बात तो है जब भी सलमान की शादी की बात आती है वह कुछ ही दिनों में अफवाह का रुप ले लेती है। ऐसा..इस प्रकार भी हुआ है।

सलमान खान के पिता लेखक सलीम खान ने जानकारी दी है कि सलमान खान शादी नहीं कर रहा, शादी की ख़बरें बेबुनियाद हैं। उनका इरादा अभी शादी करने का नहीं हैं और ना ही वह किसी से डेटिंग कर रहे हैं। वह इस समय केवल अपनी फिल्म मेंटल की शूटिंग में व्यस्त हैं।

सल्लू भाई के पिता से जब पूछा गया कि फिर वे रोमानिया के साथ गोवा में क्या कर रहें हैं..तब उनके पिता ने कहा कि वे एक स्टार हैं हर दिन न जाने कितने लोगों से मिलता है.. तो इसे भी वैसा ही समझे न की कुछ और। आगे सलीम खान कहते हैं कि यह एक महज इत्तेफाक की बात है कि दोनों लोग इस समय गोवा में हैं। वैसे सलमान को लूलिया पहले से जानती हैं इसलिए वह उनसे वहां पर मिलती है, इसे सिर्फ एक पहचान वाली मुलाकात रहने दीजिये इसके अलावा दोनों के बीच कुछ नहीं।

गौरतलब है कि ऐसी खबर आयी थी कि सलमान खान इन दिनों रोमानिया की टीवी एंकर लूलिया वेंटर से प्यार कर बैठे हैं, और बहुत जल्द उनसे शादी करने जा रहे हैं। खबर तो यह भी है कि सल्लू मियां इन दिनों गोवा में अपनी फिल्म मेंटल की शूटिंग तो कर ही रहे हैं साथ ही लूलिया के साथ वक्त भी बिता रहे हैं।