बॉलीवुड में इन दिनों सलमान खान के चाहने वालों की तादाद में तेजी से इजाफा हो रहा है। लेकिन जब संजय लीला भंसाली जैसा निर्देशक उनकी तारीफ करे तो बात कुछ और ही है।हाल ही में खबरें आ रही थी कि भंसाली अपनी आने वाली फिल्म रामलीला और सलमान खान की फिल्म मेंटल के एक साथ रिलीज होने की खबरों के कारण काफी परेशान हैं लेकिन जब सलमान ने इस बारे में ट्विट किया तो…
बॉलीवुड में इन दिनों सलमान खान के चाहने वालों की तादाद में तेजी से इजाफा हो रहा है। लेकिन जब संजय लीला भंसाली जैसा निर्देशक उनकी तारीफ करे तो बात कुछ और ही है।हाल ही में खबरें आ रही थी कि भंसाली अपनी आने वाली फिल्म रामलीला और सलमान खान की फिल्म मेंटल के एक साथ रिलीज होने की खबरों के कारण काफी परेशान हैं लेकिन जब सलमान ने इस बारे में ट्विट किया तो भंसाली हो गए खुश। सलमान ने इस सभी खबरों पर विराम लगाते हुए कहा कि मीडिया में आ रही खबरों का मैं खंड़न करता हूं। कुछ समय से यह खबरें आ रही हैं कि मेंटल और रामलीला की रिलीज डेट आपस में टकरा रही हैं। उन्होंने कहा कि इस बारें में साफ करना चाहता हूं कि यह खबर मात्र अफवाह है।अब जब बॉलीवुड का दबंग खुद भंसाली के लिए मैदान पर उतर सकता है तो भला वह कैसे पीछे रह सकते थे। इन ट्विट के बाद भंसाली की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने भी ऐलान कर दिया कि वह जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म बनाने वाले हैं। भंसाली ने कहा कि वह अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बाजीराव मस्तानी जब भी बनायेंगे तो सलमान संग ही बनायेंगे।खैर इस बारे में कहना मुश्किल है कि सलमान ने भंसाली पर अहसान किया या भंसाली पर सलमान ने लेकिन एक बात तो साफ है कि दोनों ने समझदारी से काम दिखाते हुए एक-दूसरे का फायदा ही किया है।