सल्लू ने की आमिर की ‘धूम 3’ प्रमोट

0

ऐक्टर आमिर खान आजकल सलमान खान की तारीफ करते नहीं थक रहे। आमिर का कहना है कि सलमान उनसे भी बड़े स्टार हैं। आमिर कहते हैं, ‘सलमान तो अपने आप में स्टार पावर के पावर हाउस हैं। उन्हें कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ती है। वह बस अपनी बेल्ट हिलाते हैं, चश्मा ठीक करते हैं, कमर नचाते हैं और लोगों पर उनका जादू चल जाता है। सलमान को अपनी फिल्म की किसी तरह की मार्केटिंग करने की जरूरत नहीं। लोग पहले से ही उनकी फिल्म का इंतजार कर रहे होते हैं।’

वैसे, आमिर सलमान की तारीफ यूं ही नहीं कर रहे। वह उनको अपना दोस्त भी समझते हैं और अपनी दोस्ती निभाते भी हैं। सलमान भी दोस्ती निभाने में कहीं भी पीछे नहीं रहते। तभी तो उन्होंने ‘बिग बॉस’ के सेट पर आमिर की ‘धूम 3’ में पहनी हैट खुद पहन ली। हाल ही में सल्लु ने आमिर की गैर मौजूदगी में उनकी आने वाली फिल्म ‘धूम 3’ का प्रमोशन उनकी टोपी पहन कर किया। सूत्रों की मानें, तो उनको पता है आमिर कहीं भी फिल्म के प्रमोशन के लिए नहीं जाते हैं, इसलिए उन्होंने अपनी दोस्ती निभाते हुए खुद ही उनकी हैट पहन कर किया उनकी फिल्म को प्रमोट।

इससे भले ही आमिर को सीधे-सीधे फायदा न हुआ हो, लेकिन यह तय है कि कुछ तो फायदा जरूर होगा। यह वही हैट थी, जिसे आमिर ने अपनी इस फिल्म में पहना है। यानी दोस्ती दोनों ओर से निभाई जा रही है।