सैफू मियां की बहन सोहा अली खान के लिए शादी महज़ औपचारिक्ता है, जिसे वे जब चाहें तब कर सकती हैं। सैफू मियां ने दो बार शादी की है पहली वाली से तो तलाक हो चुकें है और पिछले साल ही सैफू की दूसरी शादी बेबो यानी करीना कपूर से हुई थी। भाई को दो बार शादी करते देख शायद वे शादी से बोर हो गई हैं, इसलिए सोहा को लिव इन रिलेश्नशिप में रहना अच्छा लगता है।
सोहा अली…
सैफू मियां की बहन सोहा अली खान के लिए शादी महज़ औपचारिक्ता है, जिसे वे जब चाहें तब कर सकती हैं। सैफू मियां ने दो बार शादी की है पहली वाली से तो तलाक हो चुकें है और पिछले साल ही सैफू की दूसरी शादी बेबो यानी करीना कपूर से हुई थी। भाई को दो बार शादी करते देख शायद वे शादी से बोर हो गई हैं, इसलिए सोहा को लिव इन रिलेश्नशिप में रहना अच्छा लगता है।
सोहा अली खान का कहना है कि,’मेरे लिए कमिटमेंट बहुत ज्यादा मैटर करता है। पेपर साइन करना तो बस फॉर्मैलिटी है। हमने साथ में रहने का एक बड़ा स्टेप उठाया है। यह हमारे लिए शादी करने से बढ़कर है।’ यानी कि सोहा भी अपने और कुणाल के रिश्ते को उसी ट्रैक पर ले जाती नजर आ रही हैं, जिस पर सैफीना थे। अरे कुछ याद आया सैफ और करीना भी तो 5 साल तक लिव-इन रिलेश्नशिप में रहे थे और फिर जाकर शादी की। यानी पहले इस्तेमाल करें फिर विश्वास करें।
हालांकि, सोहा की मां शर्मिला टैगोर चाहती हैं कि सैफ के बाद अब सोहा भी शादी करके सेटल हो जाएं, लेकिन सोहा इसके लिए राजी नहीं हैं। उन्होंने बताया, ‘वह मां हैं, इसलिए वह अपने बच्चों को सेटल होते देखना चाहती हैं। लेकिन मेरे दिमाग में ऐसी कोई प्लैनिंग नहीं है कि हम लोग कब शादी करेंगे?’ सोहा इस वक्त बीकानेर में ‘वॉर छोड़ न यार’ फिल्म की शूटिंग कर रही हैं।