सैफ-रितेश साजिद की नई फिल्म हमशक्ल में निभाएंगे ट्रिपल रोल

0

फिल्मकार साजिद खान की अगली फिल्म ‘हमशकल्स’ में सैफ अली खान और रितेश देशमुख ट्रिपल रोल में दिखाई देंगे। अपनी निर्माण कंपनी की गो गोवा गौन की सफलता के बाद सैफ की यह एक और कॉमेडी फिल्म होगी।

इस फिल्म में सैफ और रितेश के अलावा टीवी अभिनेता राम कपूर भी होंगे। वे भी इसमें ट्रिपल रोल निभा रहे हैं।  फॉक्स स्टार स्टूडियोज की यह फिल्म सितंबर से शुरू होगी।

इसकी…

सैफ-रितेश साजिद की नई फिल्म हमशक्ल में निभाएंगे ट्रिपल रोल

फिल्मकार साजिद खान की अगली फिल्म ‘हमशकल्स’ में सैफ अली खान और रितेश देशमुख ट्रिपल रोल में दिखाई देंगे। अपनी निर्माण कंपनी की गो गोवा गौन की सफलता के बाद सैफ की यह एक और कॉमेडी फिल्म होगी।

इस फिल्म में सैफ और रितेश के अलावा टीवी अभिनेता राम कपूर भी होंगे। वे भी इसमें ट्रिपल रोल निभा रहे हैं।  फॉक्स स्टार स्टूडियोज की यह फिल्म सितंबर से शुरू होगी।

इसकी शूटिंग ऐसे विदेशी स्थलों पर होनी है, जो पहले कभी नहीं देखे गए। हमशकल्स का प्रदर्शन 6 जून 2014 में होने की संभावना है।