सोनम के कैरियर को रेखा की ‘खूबसूरत’ का सहारा

0

बॉलीवुड में लगातार फेल हो रही सोनम कपूर हो हिट कराने के लिए पापा अनिल कपूर ने भी जोर लगाना शुरू कर दिया है। अपनी बेटी के लिए अनिल कपूर ने रेखा की फिल्‍म खूबसूरत का रीमेक बनाने का फैसला किया है जिसमें मुख्‍य भूमिका में सोनम कपूर दिखाई देंगे।

वैसे तो इन दिनों बॉलीवुड में पुरानी फिल्‍मों के रीमेक बनाना का चलन चल रहा है लेकिन हाल ही में श्रीदेवी और जिते…

सोनम के कैरियर को रेखा की 'खूबसूरत' का सहारा

बॉलीवुड में लगातार फेल हो रही सोनम कपूर हो हिट कराने के लिए पापा अनिल कपूर ने भी जोर लगाना शुरू कर दिया है। अपनी बेटी के लिए अनिल कपूर ने रेखा की फिल्‍म खूबसूरत का रीमेक बनाने का फैसला किया है जिसमें मुख्‍य भूमिका में सोनम कपूर दिखाई देंगे।

वैसे तो इन दिनों बॉलीवुड में पुरानी फिल्‍मों के रीमेक बनाना का चलन चल रहा है लेकिन हाल ही में श्रीदेवी और जितेंद्र की हिम्‍मतवाला का रीमेक बनाने के चक्‍कर में निर्देशक साजिद खान को काफी नुकसान उठाना पड़ा। लेकिन सोनम की मानें तो वह इस फिल्‍म के लिए रेखा से मिल चुकी हैं और उन्‍होंने सोनम को आर्शीवाद भी दिया है।

खैर हम तो इस बारे में ज्‍यादा कुछ नहीं कहेंगे क्‍योंकि अगर फिल्‍में आर्शीवाद से चलने लगती तो हर कोई पुरानी फिल्‍मों के रीमेक बनाने के लिए आर्शीवाद का सहारा ले सकता था। हालांकि यह अगल बात है लेकिन एक कांफ्रेस के दौरान सोनम ने बताया कि यह फिल्‍म खूबसूरत का रीमके जरूर है लेकिन इसकी कहानी उससे काफी अलग है।

सोनम ने कहा कि मैं इस बात पर गौरव महसूस कर रही हूं कि मुझे रेखा जी के किरदार को निभाने का मौका मिला लेकिन यह सच है कि मैं उनके जैसा अभिनय नहीं कर सकती। उन्‍होंने कहा, ‘लेकिन अगर मैं उनके अभिनय के आस-पास भी टिकी तो यह मेरे लिए काफी बड़ी सफलता होगी।’