फिल्म जिस्म2 से बॉलीवुड में कदम रखने वाली पोर्न स्टार सन्नी लियोन को आजा जो भी पहचान मिली है वह है पोर्न फिल्मों से। अरे.. यह बात हम नहीं कह रहे, यह तो खुद सन्नी कह रही हैं।
सनी लियोनी जिन्हें कुछ लोग एक पोर्न स्टार की नज़रों से देखते हैं, लेकिन उनकी मानें तो उन्हें अपनी इस इमेज से कोई ऐतराज़ नहीं, इस बात से उन्हें कतई शर्मिंदा नहीं होती है।
आगे सन्…
फिल्म जिस्म2 से बॉलीवुड में कदम रखने वाली पोर्न स्टार सन्नी लियोन को आजा जो भी पहचान मिली है वह है पोर्न फिल्मों से। अरे.. यह बात हम नहीं कह रहे, यह तो खुद सन्नी कह रही हैं।
सनी लियोनी जिन्हें कुछ लोग एक पोर्न स्टार की नज़रों से देखते हैं, लेकिन उनकी मानें तो उन्हें अपनी इस इमेज से कोई ऐतराज़ नहीं, इस बात से उन्हें कतई शर्मिंदा नहीं होती है।
आगे सन्नी कहती हैं कि क्या हुआ यदि मैं पोर्न स्टार हूं। मेरी पहचान ही पोर्न फिल्म से बनी है। लोग अगर मेरा नाम जानते हैं, तो सिर्फ पोर्न फिल्मों की वजह से। मुझे कभी पोर्न स्टार कहलाने में शर्म महसूस नहीं हुई। मैं ईमानदारी से अभिनय का काम करने की कोशिश कर रही हूं। सब कुछ प्रशंसक पर निर्भर करता है, फैंस स्वीकार करे या रिजेक्ट करे सब एक्सेप्ट कर लूंगी। हाल ही में डायरेक्टर अनीस बज्मी ने सनी को अपनी फिल्म में लेने से मना कर दिया था, इस बात से भी उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई।
सन्नी फिलहाल एकत कपूर की फिल्म रागीनि एम एम एस में काम कर रही हैं जिसमें वे बेहद हॉट एंड सेक्सी अंदाज़ में नज़र आने वाली हैं।