साल 2002 हिट एंड रन मामले में सलमान खान पर किस धारा के तहत मुकदमा चलेगा मुंबई की सेशन कोर्ट को आज इसका फैसला करना है।
सलमान खान ने मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के उस आदेश के चुनौती दी है जिसमें उनपर आईपीसी की धारा 304, पार्ट 2 के तहत मामला चलाने का आदेश दिया गया है जिसमें दोषी पाए जाने पर अधिकतम सजा दस साल की है। सलमान चाहते हैं कि उन पर आईपीसी की धारा 3…
साल 2002 हिट एंड रन मामले में सलमान खान पर किस धारा के तहत मुकदमा चलेगा मुंबई की सेशन कोर्ट को आज इसका फैसला करना है।
सलमान खान ने मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के उस आदेश के चुनौती दी है जिसमें उनपर आईपीसी की धारा 304, पार्ट 2 के तहत मामला चलाने का आदेश दिया गया है जिसमें दोषी पाए जाने पर अधिकतम सजा दस साल की है। सलमान चाहते हैं कि उन पर आईपीसी की धारा 304-ए के तहत केस चलाया जाए जिसमें अधिकतम सजा 2 साल की है।
दरअसल हादसे के बाद से ही सलमान पर 304-ए के तहत मामला चल रहा था लेकिन बाद में कोर्ट ने 17 गवाहों के परीक्षण के बाद मामले को 304, पार्ट 2 में चलाने का आदेश दिया और इसी के खिलाफ सलमान की अपील पर आज कोर्ट को फैसला सुनाना है।
इससे पहले मामले पर फैसले के लिए 10 जून की तारीख तय की गई थी जिसे मुंबई में भारी बारिश की वजह से टालना पड़ा।