मुंबई की सेशन कोर्ट में आज सलमान खान की पेशी है। 2002 के हिट एंड रन केस में सलमान पर इस कोर्ट में गैरइरादतन हत्या का आरोप लगाया गया है।वाकया यह है कि 28 सितम्बर 2002 की रात सलमान खान अपनी लैंड क्रूजर कार से अपने घर बांद्रा गैलेक्सी अपार्टमेंट लौट रहे थे तभी कार्टर रोड पर अमेरिकन बेकरी के पास सलमान की कार बेकाबू होकर पटरी पर सो रहे पांच बेकरी मजदूरो…
मुंबई की सेशन कोर्ट में आज सलमान खान की पेशी है। 2002 के हिट एंड रन केस में सलमान पर इस कोर्ट में गैरइरादतन हत्या का आरोप लगाया गया है।वाकया यह है कि 28 सितम्बर 2002 की रात सलमान खान अपनी लैंड क्रूजर कार से अपने घर बांद्रा गैलेक्सी अपार्टमेंट लौट रहे थे तभी कार्टर रोड पर अमेरिकन बेकरी के पास सलमान की कार बेकाबू होकर पटरी पर सो रहे पांच बेकरी मजदूरों पर चढ़ गई थी जिससे एक मजदूर की मौत हो गई थी। जबकि चार घायल हो गये थे। सलमान खान ने भी अपने ऊपर लगे आरोप खारिज करने के लिए इसी कोर्ट में याचिका दे रखी है।