हॉलीवुड फिल्मों में काम करने की इच्छा नहीं है- शाहरूख खान

0

बॉलीवुड में किंग खान के नाम से प्रसिद्ध शाहरूख खान को हॉलीवुड फिल्मों में परंपरागत भूमिकाओं में जरा भी रूचि नहीं है। बादशाह खान का कहना है कि हॉलीवुड फिल्मों में अपने भारतीय रंग-रूप, अंग्रजी बोलने के अंदाज और अभिनय शैली से अलग भूमिका करना बड़ा कठिन काम है।

शाहरूख को बॉलीवुड में 20 साल हो चुके हैं और अबतक 80 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। पर…

हॉलीवुड फिल्मों में काम करने की इच्छा नहीं है- शाहरूख खान

बॉलीवुड में किंग खान के नाम से प्रसिद्ध शाहरूख खान को हॉलीवुड फिल्मों में परंपरागत भूमिकाओं में जरा भी रूचि नहीं है। बादशाह खान का कहना है कि हॉलीवुड फिल्मों में अपने भारतीय रंग-रूप, अंग्रजी बोलने के अंदाज और अभिनय शैली से अलग भूमिका करना बड़ा कठिन काम है।

शाहरूख को बॉलीवुड में 20 साल हो चुके हैं और अबतक 80 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। पर अब तक उन्होंने हॉलीवुड में कुछ नहीं किया है। किंग खान ने जब कहा कि वे परंपरागत भूमिकाओं में काम नहीं करना चाहते तब पत्रकारों ने पूछ कि ऐसा क्यों कोई खास वजह तब उन्होंने बताया कि मैं जिस तरह की भूमिका हॉलीवुड की फिल्मों में करना चाहता हूं, वे ऐसी हों कि उन पर भारत गर्व करे और उस तरह की भूमिकाओं के हिसाब से मेरा रंग-रूप, मेरे बोलने का अंदाज, मेरा अभिनय, मेरी उम्र सटीक नहीं है।

आगे बादशाह शाहरूख कहते हैं कि इतने बड़े फिल्मोद्योग में जाकर यह नहीं कह सकते कि एक 47 साल के अभिनेता के लिए जिसका रंग सावंला है, अजीब से बाल हैं, ऐसे अभिनय करता है, थोड़ा बहुत नाच लेता है, उसके लिए कोई कहानी लिखिए और उसकी भूमिका पर भारतीयों को नाज हो। मेरे लिए उन फिल्मों की खासियत जुटा पाना बहुत बड़ी बात है।

यहा तो आगे आने वाले समय में पता चलेगा कि वे हॉलीवुड में काम करते हैं या नहीं।  फिलहाल अभिनेता शाहरूख खान अपनी आनेवाली फिल्म चैन्नई ऐक्सप्रेस को प्रमोट करने में लगे हुए हैं। यह फिल्म 9अगस्त को सिनेमाघरों में प्रर्दशति होने जा रही है।