जिया सुसाइड केस: 27 जून तक ऑर्थर रोड जेल में रहेंगे सूरज पंचोली

0

बॉलीवुड में फिल्‍म ‘निशब्‍द’ से करियर की शुरुआत करने वालीं एक्‍ट्रेस जिया खान के सुसाइड मामले में गिरफ्तार आदित्‍य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली को 27 जून तक के लिए न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

न्‍यायिक हिरासत के दौरान सूरज मुंबई ऑर्थर रोड जेल में रहेंगे। आज सूरज के रिमांड का आखिरी दिन था, पुलिस ने कोर्ट में सूरज को पेश कर न्‍यायिक हिरासत बढ़ान…

जिया सुसाइड केस: 27 जून तक ऑर्थर रोड जेल में रहेंगे सूरज पंचोली

बॉलीवुड में फिल्‍म ‘निशब्‍द’ से करियर की शुरुआत करने वालीं एक्‍ट्रेस जिया खान के सुसाइड मामले में गिरफ्तार आदित्‍य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली को 27 जून तक के लिए न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

न्‍यायिक हिरासत के दौरान सूरज मुंबई ऑर्थर रोड जेल में रहेंगे। आज सूरज के रिमांड का आखिरी दिन था, पुलिस ने कोर्ट में सूरज को पेश कर न्‍यायिक हिरासत बढ़ाने की मांग की। पुलिस ने दलील दी कि उसे सूरज के मोबाइल की जांच करनी है। इस बीच, जिया की मां राबिया ने बताया कि उनपर बॉलीवुड की ओर से दवाब बनाया जा रहा है कि वे सूरज पर जिया की मौत को लेकर चल रहे केस को वापस लें ले। राबिया ने बताया कि उनके पास कई फोन आ रहे हैं जिसमें उन्हें केस वापस लेने के लिए दबाव डाला जा रहा है। कुछ बड़े स्टार्स को लगता है कि सूरज बेकसूर है।

उधर जिस अस्पताल में जिया खान का गर्भपात कराया गया था वहां से पुलिस को रिपोर्ट मिल गई है। रिपोर्ट में जिया के गले पर चोट के कई निशान भी मिले हैं। इसका मतलब यह है कि गर्भपात से पहले जिया के साथ मारपीट की गई थी। मालूम हो कि सूरज ने पुलिस के सामने स्वीकार किया था कि उसने गर्भपात के लिए जिया पर दबाव डाला था।