नेहा को उम्‍मीद पैर जमाने में मदद करेगी यमला पगला दीवाना-2

0

फिल्म यमला पगला दीवाना-2 में नेहा शर्मा लीड एक्‍ट्रेस के रोल में नजर आएंगी और वह इस फिल्‍म को लेकर काफी उत्‍साहित हैं, उन्हें उम्‍मीद है कि यह फिल्‍म उन्‍हें बॉलीवुड में पैर जमाने में मदद करेगी।नेहा ने फिल्म ‘क्रुक: इट्स बैड टू बी गुड’ से बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, जिसमें उनके अपोजिट इमरान हाशमी थे। इसके बाद वह पिछले दिनों फिल्… नेहा को उम्‍मीद पैर जमाने में मदद करेगी यमला पगला दीवाना-2

फिल्म यमला पगला दीवाना-2 में नेहा शर्मा लीड एक्‍ट्रेस के रोल में नजर आएंगी और वह इस फिल्‍म को लेकर काफी उत्‍साहित हैं, उन्हें उम्‍मीद है कि यह फिल्‍म उन्‍हें बॉलीवुड में पैर जमाने में मदद करेगी।नेहा ने फिल्म ‘क्रुक: इट्स बैड टू बी गुड’ से बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, जिसमें उनके अपोजिट इमरान हाशमी थे। इसके बाद वह पिछले दिनों फिल्‍म ‘जयंताभाई की लव स्टोरी’ में भी विवेक ओबराय के साथ नजर आई थीं। लेकिन इन दोनों ही फिल्‍मों में नेहा शर्मा को वो लोकप्रियता नहीं मिल पाई जिसकी उन्‍हें उम्‍मीद थी। फिर ये दोनों ही फिल्‍में बॉक्‍स ऑफिस पर भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं।लेकिन अब नेहा को देओल परिवार की होम प्रोडक्शन ‘यमला पगला दीवाना’ के सीक्‍वल से ढेरों उम्‍मीदें हैं। उन्‍होंने बताया, ‘यह एक ऐसी फिल्म है जो मुझे बॉलीवुड में पैर जमाने में मदद करेगी। यह मेरे करियर की सबसे बड़ी फिल्म है जिसमें धर्मेंद्र जी, सनी और बॉबी देओल हैं।’    धर्मेंद के बारे में पूछे जाने पर नेहा ने कहा, ‘वह बहुत ही गर्मजोशी से भरे हैं, खुशमिजाज और दोस्ताना स्वभाव के हैं। वह हमेशा कुछ सिखाते हैं। मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला। मौका मिला तो मैं फिर उनके साथ काम करना चाहूंगी।’फिल्‍म ‘यमला पगला दीवाना’ को बॉक्‍स ऑफिस पर बहुत अच्‍छा रिस्‍पॉन्‍स मिला था, इसलिए ट्रेंड एनालिस्‍ट यह संभावना जता रहे हैं कि ‘यमला पगला दीवाना-2’ भी बॉक्‍स ऑफिस पर धमाल मचाएगी।हाल ही में यमला पगला दीवना-2 का फस्‍र्ट प्रोमो रिलीज किया गया है, जिसे काफी अच्‍छा रिस्‍पॉन्‍स मिल रहा है।