बॉलीवुड में इन दिनों सबसे बड़ी खबर यही है कि सलमान और शाहरुख खान ने 5 साल 5 दिन के बाद एक बार फिर एकदूसरे को गला लगाया है। इस काम को अंजाम दिलाया है कांग्रेस विधायक बाबा सिद्धीकी ने। बाबा सिद्धीकी को संजू बाबा का काफी करीबी माना जाता है क्योंकि उन्हें राजनीति में लाने का श्रेय सुनील दत्त को जाता है।
जिस काम को बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टर आमिर खान…
बॉलीवुड में इन दिनों सबसे बड़ी खबर यही है कि सलमान और शाहरुख खान ने 5 साल 5 दिन के बाद एक बार फिर एकदूसरे को गला लगाया है। इस काम को अंजाम दिलाया है कांग्रेस विधायक बाबा सिद्धीकी ने। बाबा सिद्धीकी को संजू बाबा का काफी करीबी माना जाता है क्योंकि उन्हें राजनीति में लाने का श्रेय सुनील दत्त को जाता है।
जिस काम को बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टर आमिर खान, करण जौहर और दिलीप कुमार जैसे बड़े सितारे नहीं कर पाए उस काम को बाबा सिद्धीकी ने बड़ी ही आसानी से कर दिया। हालांकि इन दोनों के गले मिलने के बाद बाबा सिद्धीकी से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने यही कहा कि रमजान के पाक महीने में उन दोनों का साथ होना अच्छा है। उन्होंने कहा कि मैं तो सिर्फ जरिया हूं क्योंकि उन दोनों के दिल में यह बात होगी तभी तो वह गले लगे।
इस घटना के बाद जहां शाहरुख खान ने ट्विटर पर खुशी जताते हुए लिखा की दोस्ती के पुराने पन्नों को पलटकर देखकर अच्छा लगा। वहीं बॉलीवुड के दबंग सलमान की तरफ से अभी तक इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि शाहरुख इससे पहले भी करण जौहर के शो काफी विद करण में भी सलमान से माफी मांग चुके हैं जिसको सलमान खान ने यह कहते हुए ठुकरा दिया था कि उन्हें टीवी पर माफी मांगने की जरूरत नहीं थी। शाहरुख मेरे घर के सामने से दिन में कई बार गुजरते हैं और अगर उन्हें वाकई माफी मांगनी थी तो मेरे घर आ सकते थे।
आपको बता दें कि 5 साल पहले कैटरीना कैफ के जन्मदिन पर किसी बात को लेकर इन दोनों सितारों के बीच झड़प हो गई थी जिसके बाद इन दोनों के बीच तनाव इतना बढ़ गया था कि यह किसी भी मौके पर एक दूसरे पर जुबानी वार करना नहीं भुलते थे।