टॉयलेट में फोन ले जाना पड़ सकता हैं महंगा

0

फोन एक ऐसी बीमारी हैं जिसे लग जाए तो उसकी कोई दवा भी नहीं हैं मिटाने की। फोन को दिन रात अपने साथ रखने से स्वस्थ पर भारी असर पड़ता हैं। किसी किसी को तो फोन को बाथरूम में भी ले जाने की आदत होती हैं।

कई लोग को पूरा दिन फोन चेक करने का समय नहीं मिलता तो वो अपना फोन बाथरूम में ले जाकर चेक किया करते हैं। लेकिन बाथरूम में फोन यूज करना गंभीर बीमारियों का स्वागत कर सकता हैं। आईये आपको बताते हैं इसके पीछे क्या वजह हैं।
एक अध्ययन के मुताबिक जो लोग टॉयलेट में भी अपना फोन ले कर जाते हैं, उनके फोन पर टॉयलेट सीट ले भी ज्यादा कीटाणु मौजूद होते हैं।

आप जिस तरह से फोन को टॉयलेट में हाथ में लेकर बैठते हैं तो उसमे कई कीटाणु पैदा हो जाते। आप टॉयलेट के हाथ तो वाश कर लेते हैं लेकिन फोन को आप वाश नहीं कर सकते हैं। जिसके चलते उसपर कीटाणु जमे रहे जाते हैं।

मसलन अगर आप अपने घर का टॉयलेट यूज करते हैं तो उसमें संक्रमण की संभावना कम होती है। अगर किसी हॉस्पिटल या मॉल का टॉयलेट यूज करते हैं तो आप बहुत अधिक बीमार भी हो सकते हैं।