आजकल कुछ लोग सफेद बालों को कलर करने के लिए, तो कुछ बालों को मनचाहा रंग देने के लिए बाजार की केमिकल युक्त हेयर डाई या कलर का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप भी बालों को डाई करने का मन बना रहे हैं तो सतर्क हो जाइए क्योंकि इससे आपकी आंखों पर बुरा असर पड़ता है।
क्या आप जानते हैं कि डाई लगाने से आपकी आंखों की रोशनी भी जा सकती है। डाई में मौजूद पैरा पिपली हाईडीन (पीपीडी) केमिकल अगर तीन फीसदी से अधिक है, तो यह बहुत ज्यादा नुकसानदेह है। वहीं, किसी को स्किन एलर्जी है, तो उसे डाई लगाने से डेढ़ साल में ही आंखों की रोशनी खोने की आशंका रहती है।
कंप्यूटर, लैपटॉप पर काम से भी होता है नुकसान
कंप्यूटर, लैपटॉप पर ज्यादा देर तक टकटकी लगाकर काम करने से कार्निया ड्राईनेस हो जाती है। इससे चश्मा लगाने की नौबत आ जाती है। जो लोग चश्मा लगाकर काम करते हैं, उन पर कंप्यूटर, लैपटॉप की किरणों का असर कम होता है। आंखों की रोशनी दुरुस्त रखने के लिए प्रत्येक छह माह पर एक बार आंखों की जांच जरूर करवानी चाहिए।