गर्मी का मौसम जितना उबाऊ होता है, ब्यूटी लेकर उतना ही सजग रहने की जरूरत होती है| धूप में निकालने से गौरा रंग काला पड़ना तय मना जाता है, लेकिन आज की भागम-भाग व प्रोफेशन लाइफ में आप घर में बैठी नहीं रह सकती है| आपकी सुन्दरता लम्बे समय तक बरक़रार रहे इसके लिए आपको जतन करने की जरूरत है| इस मौसम में ब्यूटी ट्रीटमेंट से ज्यादा उसकी केयरिंग जरूरी होती है। आपके लावण्य को गर्मी का ग्रहण न लगे, इसके लिए जानिए कुछ ब्यूटी टिप्स:-
ड्राय स्किन के लिए: जौक का आटा, दूध, सरसों के दानों का पाउडर, थोड़ी सी हल्दी और गुलाब की पत्तियां इन सबको मिक्स कर पेस्ट बना लें अब इस पेस्ट को 10 मिनिट तक चेहरे व बॉडी पर लगाकर रखें, सूख जाने पर तेल का हाथ लेते हुए रब करें, सारा मैल निकल जाने के साथ साथ स्किन में काफी ग्लो आ जाएगा।
ऑयली स्किन के लिए: सूजी, दही व तुलसी के पत्तों को मिलाकर पेस्ट बना लें अब इस पेस्ट को 15 मिनिट के लिए चेहरे व बॉडी पर छोड़ दें, सूखने पर निकाल दें त्वचा दमक उठेगी।
इसके अलावा गर्मियों में अधिक से अधिक पाने पियें| दूध की मलाई स्किन पर लगाने से भी रंगत निखरती है| दही का भी उपयोग किया जा सकता है| गुलाबजल को लगाने से आपकी गुलाबी त्वचा निखर जाती है| आप अपनी सुविधा के अनुसार ब्यूटी एक्सपर्ट से कंसल्ट कर अपनी सुन्दरता में चार चाँद लगा सकतीं हैं|