Whatsapp पर ज्यादा चैटिंग आपका हाथ खराब कर सकती है

0

सोशल नेटवर्किंग की लत आजकल के युवाओं में बढ़ती जा रही हैं। आजकल के बच्चे छोटी उम्र में ही फेसबुक और वाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं। इस लत से उंगलियों को नुकसान पहुंच सकता है। एक शोध के मुताबिक इनका अधिक इस्तेमाल करने से कलाई और उंगलियों की जोड़ों में दर्द और आर्थराइटिस की समस्या हो सकती है। इस शोध में पाया गया हैं कि पिछले कई सालों से युवाओं में फेसबुक और वाट्सएप पर लगातार चेंटिग करने की वजह से उंगलियों, अंगूठे और हाथों में दर्द की समस्या पैदा हो रही है।

एेसे में कभी-कभी उंगुलियों में गंभीर आर्थराइटिस हो सकता है। लगातार गेम खेलने के कारण जोड़, मांसपेशिया और नसे प्रभावित होती हैं, जिस कारण रिपिटिटिव स्ट्रेस इंजुरी होती है। एेसे में अंगुठे को हिलाने-डुलाने में दर्द होता है। इस शोध के मुताबिक स्ट्रेस से संबंधित इंजुरीज लोगों को तब भी हो सकती है जब वे टाइप करते समय अपनी कलाई पर अधिक दबाव डालते है। वहीं आपकी गर्दन और इसे सहारा देने वाली सर्वाइकल स्पाइन पर खराब पोस्चर का बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है और इससे स्पाइनल कॉर्ड से निकलने वाले नेर्वेस पर दबाव पर सकता है।