बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने एक प्रेस कांफ्रेंस मे घोषणा की है कि उन्होंने नाराज वरिष्ठ बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी को मना लिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने आडवाणी का इस्तीफा पहले ही नामंजूर कर दिया था, जिसे आडवाणी ने आज संघ प्रमुख मोहन भागवत के बातचीत के बाद स्वीकार कर लिया है।
गौरतलब है गोवा कार्यकारिणी बैठक में गुजरात के मुख्यमंत्री न…
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने एक प्रेस कांफ्रेंस मे घोषणा की है कि उन्होंने नाराज वरिष्ठ बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी को मना लिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने आडवाणी का इस्तीफा पहले ही नामंजूर कर दिया था, जिसे आडवाणी ने आज संघ प्रमुख मोहन भागवत के बातचीत के बाद स्वीकार कर लिया है।
गौरतलब है गोवा कार्यकारिणी बैठक में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को बीजेपी चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष चुने जाने से लालकृष्ण आडवाणी बेहद नाराज थे औऱ कार्यकारिणी बैठक के अंतिम दिन के बाद पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था।
आडवाणी के इस्तीफे के बाद से ही बीजेपी अध्यक्ष और पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता आडवाणी को मनाने के लिए आडवाणी के आवास पर पिछले दो दिनों से डेरा डाले हुए थे, लेकिन काफी मान मनौव्वल के बाद आडवाणी टस से मस नहीं हो रहे थे।
रिपोर्ट के मुताबिक संघ प्रमुख मोहन भागवत से फोन पर बातचीत के बाद आडवाणी पार्टी में बने रहने पर सहमत हुए हैं। गौरतलब है सोमवार को संघ प्रचारक सुरेश सोनी आडवाणी से मिले थे, जिसके बाद मंगलवार को संघ प्रचारक गुरूमूर्ति ने भी आडवाणी से मुलाकात की थी।
पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने बताया कि संघ प्रमुख भागवत से बतचत के बाद आडवाणी मान गए और अपना इस्तीफा वापस लिया। सिंह ने कहा कि पार्टी को आज भी आडवाणी के मार्गदर्शन की जरूरत है। साथ ही, उन्होंने कहा कि आडवाणी जी के शिकायतों को वो खुद देखेंगे।
राजनाथ सिंह के कहा कि आडवाणी ने पार्टी के प्रस्तावों को स्वीकार किया और तीनों पदों से इस्तीफा वापस ले लिया है। इनमें कार्यकारिणी सदस्य पद, चुनाव समिति पद और संसदीय बोर्ड सदस्य का पद शामिल है।