वेस्टइंडीज में हो रहे ट्राई सीरीज में श्रीलंका से भारत भारी अंतर से मुकाबला हार गया। पूरे मैच में जहां भारतीय गेंदबाज बेरंग दिखे तो वहीं भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन भी बेहद शर्मनाक रहा। हार के साथ ही टीम इंडिया के लिए फाइनल की राह मुश्किल हो गई है। अब उसे बाकि बचे दोनों मैच जीतने होंगे तो वहीं ऊपर वाले से दुआ करनी होगी कि वेस्टइंडीज के खिलाफ श्री…
वेस्टइंडीज में हो रहे ट्राई सीरीज में श्रीलंका से भारत भारी अंतर से मुकाबला हार गया। पूरे मैच में जहां भारतीय गेंदबाज बेरंग दिखे तो वहीं भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन भी बेहद शर्मनाक रहा। हार के साथ ही टीम इंडिया के लिए फाइनल की राह मुश्किल हो गई है। अब उसे बाकि बचे दोनों मैच जीतने होंगे तो वहीं ऊपर वाले से दुआ करनी होगी कि वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रीलंका अपना मुकाबाल हार जाए। यह ट्राई सीरीज में भारत की लगातार दूसरी हार है।
जिस मैच को जीतना टीम इंडिया के लिए बेहद अहम था उसके नतीजे उतने ही चौकाने वाले निकले। टीम इंडिया ने जिस बड़े अंतर से श्रीलंका के आगे घुटने टेक दिया उससे ये यकीन करना मुश्किल हो गया कि क्या ये वही टीम है जिसने करीब 10 दिन पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था।
बेरंग दिखे गेंदबाज
इस शर्मनाक हार की स्क्रिप्ट श्रीलंका की पारी के दौरान ही उस वक्त तय हो गई जब गेंदबाज बेरंग दिखे और श्रीलंकाई बल्लेबाज उनपर मनमाफिक तरीके से रन बरसाते हुए दिखे। आलम कुछ ऐसा था कि भारतीय गेंदबाज 50 ओवर के दौरान सिर्फ एक श्रीलंकाई बल्लेबाज को आउट कर पाए।
बल्लेबाजों ने डाला हथियार
गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन की वजह से जहां श्रीलंका ने भारत के सामने 349 रनों की चुनौती रखी वहीं भारतीय बल्लेबाज कभी भी ऐसा प्रदर्शन करते नहीं दिखे जिससे एक बार फिर जीत की उम्मीद जगी हो। जहां टिक कर और तेजी से रन बनाने की चुनौती थी लेकिन भारतीय बल्लेबाज रनों के लिए संघर्ष करते दिखे। 6 भारतीय बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाएं।
फाइनल की राह मुश्किल
इस हार के साथ ही कप का दावेदार मानी जाने वाली टीम इंडिया के लिए फाइनल की राह मुश्किल हो गई है। अब भारत को अपने बचे दोनों ही मैचों को जीतना होंगे तो वहीं टीम इंडिया यही दुआ करेगी कि वेस्टइंडीज के हाथों श्रीलंका की हार हो।