लालकृष्ण आडवाणी आज भी गोवा में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे। आडवाणी की तबीयत खराब है और डॉक्टर्स ने उन्हें गोवा जाने के लिए मना किया है।
आडवाणी शुक्रवार को गोवा में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नहीं पहुंचे थे, जिसके बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि वे नाराज है। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को पार्टी…
लालकृष्ण आडवाणी आज भी गोवा में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल नहीं हो पाएंगे। आडवाणी की तबीयत खराब है और डॉक्टर्स ने उन्हें गोवा जाने के लिए मना किया है।
आडवाणी शुक्रवार को गोवा में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नहीं पहुंचे थे, जिसके बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि वे नाराज है। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को पार्टी की अहम जिम्मेदारियां सौंपने पर वह नाराज हैं। कांग्रेस पार्टी ने इसे लेकर बीजेपी की खिंचाई भी की, लेकिन अब लगता है कि वाकई आडवाणी की तबीयत खराब है।
हालांकि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा था कि आडवाणी जी की तबीयत खराब है इसलिए मैंने ही उन्हें बैठक में आज शामिल न होने की सलाह दी है, लेकिन वह कल गोवा पहुंच जाएंगे। लेकिन अब डॉक्टर्स की सलाह के बाद आडवाणी ने शायद यह निर्णय लिया है कि उनका गोवा न जाना ही उनकी सेहत के लिए फायदेमंद है।
बता दें कि उमा भारती औ जसवंत सिंह भी इन दिनों बीमार हैं और उन्होंने भी गोवा में चल रही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा नहीं लिया है। लेकिन शत्रुघ्न सिन्हा इस बैठक में शामिल क्यों नहीं हो रहे हैं, इसके पीछे नरेंद्र मोदी बताए जा रहे हैं।