आडवाणी के बगावती लेटर ने ली पोस्टर की शक्ल

0

कमल की अंदरूनी कलह अब सड़कों पर बीजेपी की मिट्टी पलीद कर रही है। आडवाणी के बगावती लेटर ने अब पोस्टर की शक्ल ले ली है। दिल्ली में कई जगह पोस्टर लगाए गए हैं जिनपर आडवाणी के खत का मजमून छपा है। पोस्टर के ऊपर लिखा है देखिए बीजेपी का पर्दाफाश, बीजेपी मुख्यालय के सामने भी ये पोस्टर लगाया गया है।

अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह पोस्टर किसने लगवाए हैं।…

आडवाणी के बगावती लेटर ने ली पोस्टर की शक्ल

कमल की अंदरूनी कलह अब सड़कों पर बीजेपी की मिट्टी पलीद कर रही है। आडवाणी के बगावती लेटर ने अब पोस्टर की शक्ल ले ली है। दिल्ली में कई जगह पोस्टर लगाए गए हैं जिनपर आडवाणी के खत का मजमून छपा है। पोस्टर के ऊपर लिखा है देखिए बीजेपी का पर्दाफाश, बीजेपी मुख्यालय के सामने भी ये पोस्टर लगाया गया है।

अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह पोस्टर किसने लगवाए हैं। पोस्टर लगाने वाले ने अपने बारे में कुछ भी नहीं बताया है। सभी जगहों पर आडवाणी का लेटर पोस्टर बना हुआ है जिसमें बीजेपी का पर्दाफाश करने की बात कही गई है।

इससे पहले कल बीजेपी संसदीय बोर्ड ने आडवाणी का इस्तीफा नामंजूर कर दिया। बीजेपी ने इस मुद्दे पर आनन-फानन में संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई। बैठक के बाद संसदीय बोर्ड के सभी सदस्य एक साथ मीडिया के सामने आए। मीडिया को संबोधित करते हुए पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि बैठक में फैसला लिया गया है कि पार्टी आडवाणी के इस्तीफे को स्वीकार नहीं करेगी।