बीजेपी इलेक्शन कैंपेन कमिटी की कमान संभालने वाले गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी आज पार्टी के सीनियर नेताओं के साथ होने वाली मीटिंग में चुनावी अभियान की रणनीति को अंतिम रूप देंगे। इस मौके पर वह अपने सिपहसालारों का भी ऐलान कर सकते हैं। पार्टी मुख्यालय में होने वाली इस बैठक की अहमियत इसी बात से जानी जा सकती है कि इसमें मोदी के अलावा संसदीय बोर्ड के सदस्य…
बीजेपी इलेक्शन कैंपेन कमिटी की कमान संभालने वाले गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी आज पार्टी के सीनियर नेताओं के साथ होने वाली मीटिंग में चुनावी अभियान की रणनीति को अंतिम रूप देंगे। इस मौके पर वह अपने सिपहसालारों का भी ऐलान कर सकते हैं। पार्टी मुख्यालय में होने वाली इस बैठक की अहमियत इसी बात से जानी जा सकती है कि इसमें मोदी के अलावा संसदीय बोर्ड के सदस्य, पार्टी महासचिव समेत तमाम बड़े नेता शामिल होंगे।
चुनाव अभियान की शुरुआत से पहले होने वाली यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है, क्योंकि इसमें कैंपेन की रणनीतियों को लेकर अहम फैसले हो सकते हैं। बैठक में लालकृष्ण आडवाणी और राजनाथ सिंह भी होंगे।
यह पहला मौका होगा, जब लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आडवाणी और मोदी, दोनों ही अपने-अपने तरीके से चुनावी रणनीति पर बात रख सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में संसदीय बोर्ड के सदस्यों को भी शामिल करके मोदी संदेश देना चाहते हैं कि वह अकेले ही फैसले नहीं ले रहे, बल्कि पार्टी के नियमों के तहत सभी की सुन रहे हैं।