नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की जब से उम्मीदवारी तय हुई है, उन पर आतंकी खतरे और बढ़ गए हैं। इसी के मद्देनजर खुफिया ब्यूरो ने नया अलर्ट जारी किया है। आइबी ने दिल्ली, राजस्थान, मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर मोदी की कई रैलियां में आतंकी हमले की आशंका के मद्देनजर मंगलवार को अलर्ट जारी किया है। अलर्ट में आतंकी गुट सिमी का नाम लेते हुए कहा गया है कि जेल से फरार छह आतंकी मोदी की रैलियों में विस्फोटक से भरी गाड़ी को उड़ा सकते हैं।
गौरतलब है कि मोदी इन विधानसभा चुनावों एवं 2014 में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। इन रैलियों में उन्हें सुनने के लिए भारी भीड़ जुट रही है।
इसलिए मोदी आतंकियों के निशाने पर भी हैं। अभी हाल ही में पटना में रैली के दौरान बम धमाके भी हो चुके हैं जिसमें छह लोगों की जानें चली गई थी। इसकी वजह से अब प्रशासनिक तंत्र की नींद खुल गई है और अब वे कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं।