‘आप’ से गठबंधन के बयान से पलटी शीला

0

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) से चुनाव बाद गठबंधन के संकेत के बाद मुख्यमंत्री शीला दीक्षित शुक्रवार को अपने बयान से पलट गई। उन्होंने कहा कि उनकी बातों का गलत मतलब निकाला गया। आप से गठबंधन का कोई सवाल ही नहीं उठता। कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ चौथी बार दिल्ली में सरकार बनाएगी।

शीला ने कहा है कि उन्होंने चुनाव बाद ‘आप’ से समर्थन की बात नहीं कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने दम पर पूर्ण से बहुमत से चौथी बार सरकार बनाएगी।

गौरतलब है कि शीला दीक्षित ने बृहस्पतिवार को एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि उन्हें यकीन है कि दिल्ली के लोग स्पष्ट जनादेश देंगे। लेकिन बार-बार पूछे गए सवाल के जवाब में स्वीकार किया कि उन्हें ‘आप’ से हाथ मिलाने में कोई परहेज नहीं है। उन्होंने अपने आवास पर भी पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कांग्रेस को किसी गठबंधन की जरूरत नहीं पड़ेगी। लेकिन चुनाव बाद ‘आप’ से गठबंधन की संभावनाओं पर उनका कहना था कि तब की तब देखी जाएगी।