आरएसएस की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में किया जा सकता है मोदी को प्रोजेक्ट

0

इमालवा – जयपुर | आरएसएस की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की आज से जयपुर में प्रारम्भ बैठक, देश में उत्पन्न परिस्थियों के साथ पाकिस्तान एवं बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार जैसे विषयों पर केन्द्रित रहेगी | भगवा आतंक के नाम पर हिन्दू समाज के प्रति केंद्र सरकार की दमनकारी नीति और आगामी चुनावों में देश को सक्षम नेतृत्व प्रदान करने के लिए भी इस सभा में चिंतन किया जा सकता है | 

वैसे तो प्रतिनिधि सभा का एजेंडा गांव और दूरदराज में संघ की शाखाओं का विस्तार और राष्ट्रवाद को मजबूत करना बताया जा रहा है | लेकिन बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह की संघ प्रमुख मोहन भागवत समेत संघ के बड़े नेताओं के साथ लगातार बैठके हो रही है | इन बैठको के बाद यह निष्कर्ष भी निकाला जा रहा है की इस सभा में नरेंद्र मोदी को प्रोजेक्ट करने के विषय में भी कुछ निर्णय लिया जा सकता है।

बताया जा रहा है की तीन दिन तक चलने वाली संघ की इस सर्वोच्च संस्था की बैठक परम्परागत होती है और इसमें अगले वर्ष का कार्यक्रम तय होता है। लेकिन इस बार हो रही इस बैठक को काफी अहम् माना जा रहा है | बैठक में केंद्र की कांग्रेस नित सरकार के इशारे पर भगवा आतंकवाद जैसे मामलो में संघ का नाम घसीटे जाने के खिलाफ पुख्ता रणनीति बनाई जाएगी।

प्रतिनिधि सभा की बैठक शुरू होने के पूर्व पिछले दो दिन से बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह की संघ प्रमुख मोहन भागवत समेत संघ के बड़े नेताओं के साथ लगातार बैठकें चलीं। माना जा रहा है कि 2014 के चुनाव में नरेंद्र मोदी को प्रोजेक्ट करने को लेकर राजनाथ, संघ के नेताओं के साथ चर्चा कर रहे हैं।

सूत्र बताते है की प्रतिनिधि सभा आगामी वर्ष का औपचारिक एजेंडा तय करने के साथ ही  देश के समक्ष उत्पन्न चुनोतियो पर भी गंभीरता से चर्चा करने वाली है | बैठक में संघ के प्रांत प्रचारकों से लेकर संघ से जुड़े संगठनों के प्रतिनिधियों एवं अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा के 41 प्रांतों के 2000 प्रतिनिधि और अनुषांगिक संगठनों के 35 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।