इशरत जहां एनकाउंटर केस में मोदी और अमित शाह को राहत

0

इशरत जहां एनकाउंटर केस को लेकर दाखिल होने वाली पहली चार्जशीट में मोदी, अमित शाह और आईबी अफसर राजेंद्र कुमार का नाम नहीं होगा। सीबीआई 4 जुलाई को इस केस में सिर्फ फर्जी एनकाउंटर को लेकर चार्जशीट दाखिल करेगी। उधर इस केस में सीबीआई के एक अफसर को धमकी मिलने की बात भी सामने आई है।

बढ़े सियासी दबाव के बीच मोदी के मसले पर सीबीआई अब बैकफुट पर है। अहमदाबाद के…

इशरत जहां एनकाउंटर केस में मोदी और अमित शाह को राहत

इशरत जहां एनकाउंटर केस को लेकर दाखिल होने वाली पहली चार्जशीट में मोदी, अमित शाह और आईबी अफसर राजेंद्र कुमार का नाम नहीं होगा। सीबीआई 4 जुलाई को इस केस में सिर्फ फर्जी एनकाउंटर को लेकर चार्जशीट दाखिल करेगी। उधर इस केस में सीबीआई के एक अफसर को धमकी मिलने की बात भी सामने आई है।

बढ़े सियासी दबाव के बीच मोदी के मसले पर सीबीआई अब बैकफुट पर है। अहमदाबाद के चर्चित इशरत जहां एनकाउंटर केस में मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके करीबी अमित शाह को फिलहाल बड़ी राहत मिल गई है। सीबीआई इस केस में 4 जुलाई को कोर्ट में प्रारंभिक चार्जशीट दाखिल करेगी। लेकिन वो आपराधिक षड्यंत्रके लिए नहीं, बल्कि सिर्फ फर्जी एनकाउंटर की चार्जशीट होगी। लिहाजा न तो मोदी न अमित शाह और न ही आईबी के स्पेशल डायरेक्टर राजेंद्र कुमार का नाम चार्जशीट में होगा।

अहमदाबाद में 15 जून 2004 को इशरत जहां को पुलिस ने उसके तीन साथियों के साथ मुठभेड़ में मार गिराया था। इस केस में मोदी और अमित शाह को भी आरोपी बनाए जाने की खबरें आ रही थीं। कहा जा रहा था कि दोनों एनकाउंटर से वाकिफ थे जिसकी जानकारी सीबीआई के पास है। हालांकि खबर है कि पुख्ता सबूत नहीं होने की वजह से अब सीबीआई को अपने पांव पीछे खींचने पड़े हैं।

इस बीच इशरत जहां एनकाउंटर केस की जांच से जुड़े एक अफसर को जान से मारने की धमकी मिलने की खबर भी सामने आई है। संदीप तामगडगे नाम के अफसर को मिली धमकी के बाद सीबीआई ने गृह मंत्रालय और महाराष्ट्र के डीजीपी से सुरक्षा की मांग की है।

हालांकि अभी यह खुलासा होना बाकी है कि आखिर देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी के अफसर को धमकी देने वाला कौन है?