इशरत जहां: जांच अधिकारी को धमकी, CBI ने लगाई सुरक्षा की गुहार!

0

इशरत जहां एनकाउंटर केस की जांच से जुड़े एक अफसर को जान से मारने की धमकी मिली है। सीबीआई ने गृह मंत्रालय और महाराष्ट्र के डीजीपी को चिट्ठी लिखकर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। बताया जा रहा है कि इस केस की जांच कर रहे अधिकारी संदीप तमगाडे को जान से मारने की धमकी मिल रही हैं।

उधर इस केस में गुजरात के मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी को फौरी, लेकिन बड़ी राहत मि…

इशरत जहां: जांच अधिकारी को धमकी, CBI ने लगाई सुरक्षा की गुहार!

इशरत जहां एनकाउंटर केस की जांच से जुड़े एक अफसर को जान से मारने की धमकी मिली है। सीबीआई ने गृह मंत्रालय और महाराष्ट्र के डीजीपी को चिट्ठी लिखकर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। बताया जा रहा है कि इस केस की जांच कर रहे अधिकारी संदीप तमगाडे को जान से मारने की धमकी मिल रही हैं।

उधर इस केस में गुजरात के मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी को फौरी, लेकिन बड़ी राहत मिली है। इस केस में आपराधिक षडयंत्र के लिए कोई अलग से चार्जशीट दाखिल नहीं की जाएगी। सीबीआई सिर्फ फर्जी एनकाउंटर मामले की चार्जशीट दाखिल करने जा रही है। सीबीआई डायरेक्टर रंजीत सिन्हा ने बताया कि 4 जुलाई को सीबीआई प्रारंभिक चार्जशीट दाखिल करेंगी।

हालांकि रंजीत सिन्‍हा का कहना है कि कुछ लोग इस केस से जुड़े मुख्‍य जांच अधिकारी संदीप तमगाडे को धमकियां दे रहे हैं, ताकि वह चार्जशीट दाखिल न कर पाएं। इसलिए सीबीआई चीफ ने इस अधिकारी के लिए सिक्‍योरिटी की मांग की है। दरअसल, सीबीआई इन धमकियों को काफी गंभीरता से ले रही है।

बता दें कि संदीप तगमाडे महाराष्ट्र पुलिस के अधिकारी हैं और नागपुर में तैनात हैं। तगमाडे को नागपुर पुलिस के एंटी करप्शन ब्यूरो यूनिट से सीबीआई में तैनाती दी गई थी। तगमाडे 2001 बैच के आईपीएस अफसर हैं और नागालैंड काडर से जुड़े हुए हैं।

गौरतलब है कि अहमदाबाद में 15 जून 2004 को इशरत जहां, जावेद शेख, अहमद अली राणा और जीशान को पुलिस ने फर्जी मुठभेड़ में मार गिराया था। मुठभेड़ पर चौतरफा सवाल उठने के बाद मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई थी।