उतरा केजरीवाल का भूत, युवाओं में बढ़ा मोदी का क्रेज

0

राजधानी का युवा वर्ग जो कभी अरविंद केजरीवाल के दिखाए सपनों पर खेल रहा था, उस पर अब मोदी का क्रेज है। हाल यह है कि युवा स्वेच्छा से मोदी के लिए प्रचार कर रहे हैं। दक्षिणी दिल्ली में विभिन्न कालेजों के छात्र ही नहीं, छात्राएं भी मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए सड़कों पर उतरी हुई हैं। इनकी अलग-अलग टोलियां हैं।

दक्षिणी दिल्ली में छात्र-छात्राओं की ऐसी टोलियां साकेत, वसंतकुंज, वसंत विहार व कालकाजी आदि में देखने को मिल रही हैं। मोदी के नाम की टी-शर्ट और पट्टा डाले छात्र छात्राओं की टोलियां मॉल, सिनेमाहाल, बाजारों, इंस्टीट्यूट तक पहुंच रही हैं। ये लड़के-लड़कियां मोदी की उपलब्धियों को लेकर छपे पर्चे बांटते हैं और कहते हैं कि इसे एक बार पढि़ए जरूर। जागरण संवाददाता की मुलाकात छात्राओं की ऐसी टोली से ही साकेत पीवीआर सिनेमा पर हुई। सड़क से गुजरते समय मोबाइल फोन की घंटी बजने पर फोन उठाने के लिए सड़क किनारे रुका तो आधा दर्जन छात्राएं वहां आ गई। मोबाइल पर मेरी बात खत्म होने तक इंतजार किया फिर बड़ी तहजीब से बोलीं- सर, अबकी बार मोदी सरकार। आप इस बार मोदी को वोट दीजिए। मैं उनसे यह पूछता कि मोदी ही क्यों, इससे पहले ही वो देश हित के उन मुद्दों पर बात करने लगीं जिनके लिए मोदी को प्रधानमंत्री बनना जरूरी है। ये साउथ दिल्ली पॉलिटेक्निक की छात्राएं थीं, जो स्वेच्छा से मोदी के लिए प्रचार शुरू किया है। इन छात्राओं ने बताया कि उनके जैसे बहुत से अन्य छात्र छात्राएं सड़क पर हैं। छात्राओं ने बताया कि सुबह घर से निकलने पर टोली के साथ प्रचार करती हैं जो शाम तक चलता है। इन छात्राओं ने बताया कि उन्होंने पिछले चुनाव में अरविंद केजरीवाल का समर्थन किया था। मगर केजरीवाल ने जिन सिद्धांतों की बात की थी वे उन पर खरे नहीं उतरे।र

चांदनी चौक में हुआ ‘स्टार वार’

चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र में रविवार को स्टार-वार देखने को मिला। बॉलीवुड के शॉटगन यानी शत्रुघ्न सिन्हा और अभिनेत्री महिमा चौधरी ने अलग-अलग प्रत्याशियाें के साथ घूम कर अपने फिल्मी नखरे दिखाए। शॉटगन तो भाजपा नेता भी हैं, इसलिए उन्होंने भाजपा प्रत्याशी डॉ. हर्षवर्धन के लिए वोट मांगे। जबकि महिमा ने कांग्रेस उम्मीदवार कपिल सिब्बल के लिए प्रचार किया। हालांकि, प्रचार के दौरान दोनों का आमना-सामना नहीं हुआ।