उत्तराखंड आपदा में लापता हुए सभी लोगों को सरकार की तरफ से मृत मान लेने के बाद अब बारी है उन्हें श्रद्धांजलि देने की। आज हरिद्वार में हर की पौड़ी पर इन सभी लोगों को सामूहिक श्रद्धांजलि दी जाएगी और सबका पिंड दान किया जाएगा। इसके लिए हर की पौड़ी पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पूरे धार्मिक विधि विधान से होने वाले इस अनुष्ठान के दौरान उत्तराखंड के…
उत्तराखंड आपदा में लापता हुए सभी लोगों को सरकार की तरफ से मृत मान लेने के बाद अब बारी है उन्हें श्रद्धांजलि देने की। आज हरिद्वार में हर की पौड़ी पर इन सभी लोगों को सामूहिक श्रद्धांजलि दी जाएगी और सबका पिंड दान किया जाएगा। इसके लिए हर की पौड़ी पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पूरे धार्मिक विधि विधान से होने वाले इस अनुष्ठान के दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा भी मौजूद रहेंगे।
अनुष्ठान का आयोजन बद्री-केदार मंदिर समिति और गंगा सभा हरिद्वार की ओर से किया जा रहा है। इस दौरान आपदा में मारे गए सभी लोगों की आत्मा की शांति के लिए यज्ञ किया जाएगा जिसके बाद तर्पण का कार्यक्रम होगा।
तो उत्तराखंड की आपदा में मारे गए लोगों के परिजनों को मुआवजे का मरहम लगाया जा रहा है। मृतकों की लिस्ट में उन 5,748 लोगों के नाम भी शामिल हैं जिनका अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। सरकार उनके परिजनों को मुआवजा देकर अपनी ड्यूटी पूरी करना चाहती है लेकिन परिजन इसके लिए तैयार नहीं। ज्यादातर परिजनों ने मुआवजा लेने से इंकार कर दिया है।
उनकी मांग है कि मुआवजा देने के बजाए उसी पैसे से उनके परिजनों की तलाश की जाए। ऐसे लोगों की तादाद सैकड़ों में है जो अपनों की तलाश में पहाड़ पर दर दर भटकते फिर रहे हैं। उन्हें विश्वास है कि अगर पहाड़ पर सघन अभियान चलाया जाए तो उनके लापता परिजनों का पता लगाया जा सकता है। लापता लोगों की तलाश में उनके परिजन दर दर भटक रहे हैं और सरकार से मदद की गुहार लगाते फिर रहे हैं।