‘उत्तराखंड सरकार की और से नहीं मिली कोई मदद’

0

उत्तराखंड में बरपे कुदरत के कहर की हर रोज दर्दनाक कहानियां सामने आ रही हैं। जैसे-जैसे लोग बचकर ऋषिकेश, देहरादून और अपने घर पहुंच रहे हैं, दर्द की दास्तां बता रहे हैं एक शिकायत सभी के मुंह पर है कि सरकार की ओर से कोई मदद नहीं मिली।

मुख्यमंत्री जी जरा गौर से देखिए यह हंगामा यूं ही नहीं हो रहा इसके पीछे इनका दर्द छुपा है वह दर्द जो इन्होंने पिछले 6 दिन…

'उत्तराखंड सरकार की और से नहीं मिली कोई मदद'

उत्तराखंड में बरपे कुदरत के कहर की हर रोज दर्दनाक कहानियां सामने आ रही हैं। जैसे-जैसे लोग बचकर ऋषिकेश, देहरादून और अपने घर पहुंच रहे हैं, दर्द की दास्तां बता रहे हैं एक शिकायत सभी के मुंह पर है कि सरकार की ओर से कोई मदद नहीं मिली।

मुख्यमंत्री जी जरा गौर से देखिए यह हंगामा यूं ही नहीं हो रहा इसके पीछे इनका दर्द छुपा है वह दर्द जो इन्होंने पिछले 6 दिन में सहा है।

जब यह भूख से तड़प रहे थे तो कोई इन्हें रोटी देने नहीं आया। जब यह प्यास से मर रहे थे तो नदी का गंदा पानी पी कर जान बचानी पड़ रही थी यहां तक की इन्होंने बिस्कुट के लिए भी सौ-सौ रूपये चुकाए।

दर्द की दास्तान यहीं खत्म नहीं होती इनमें से ज्यादातर को शिकायत है कि आपकी सरकार की तरफ से इन्हें वक्त रहते कोई मदद नहीं मिली नहीं तो और भी जानें बचाई जा सकती थी।

लोग जो कुछ बयान कर रहे हैं उससे उत्तराखंड में अभी भी फंसे लोगों के हालात का अंदाजा लगाया जा सकता है। सवाल यह है कि आपदा के 7 दिन बाद भी क्यों लोगों को इन हालात का सामना करना पड़ रहा है।