एंटनी के नेतृत्व में कांग्रेस पर्यवेक्षकों का दल जायेगा कर्नाटक

0

केंद्रीय रक्षा मंत्री ए के एंटनी के नेतृत्व में एआईसीसी के चार पर्यवेक्षकों का एक दल शुक्रवार को कर्नाटक भेजा जा रहा है जो मुख्यमंत्री पद के मुद्दे पर पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की राय लेगा।

पार्टी महासचिव जर्नादन द्विवेदी ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री ए के एंटनी और जितेन्दर सिंह, पार्टी महासचिव एवं कर्नाटक मामलों के प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री और प…

एंटनी के नेतृत्व में कांग्रेस पर्यवेक्षकों का दल जायेगा कर्नाटक

केंद्रीय रक्षा मंत्री ए के एंटनी के नेतृत्व में एआईसीसी के चार पर्यवेक्षकों का एक दल शुक्रवार को कर्नाटक भेजा जा रहा है जो मुख्यमंत्री पद के मुद्दे पर पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की राय लेगा।

पार्टी महासचिव जर्नादन द्विवेदी ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री ए के एंटनी और जितेन्दर सिंह, पार्टी महासचिव एवं कर्नाटक मामलों के प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता लुईजिन्हों फलेइरो पार्टी पर्यवेक्षक के रूप में कल कर्नाटक जा रहे हैं।

बता दें कि पार्टी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल कर सात वर्षों के बाद सत्ता में वापसी की है। 224 सदस्यीय राज्य विधानसभा में पार्टी ने 121 सीटें जीतीं, कांग्रेस ने राज्य में अपने बलबूते सरकार बनाने का मार्ग प्रशस्त कर लिया है।

लेकिन कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलने के साथ ही अब सबकी निगाहें मुख्यमंत्री पद की तरफ हैं कि कौन इस पद पर काबिज होगा? मुख्यमंत्री पद की इस दौड़ में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय मंत्री एम. मल्लिकार्जुन खड़गे और कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता सिद्धरामैया को आगे माना जा रहा है।

पिछड़े तबके के नेता सिद्धरामैया करीब 6 वर्ष पहले कांग्रेस में शामिल हुए हैं। विश्लेषकों के मुताबिक केन्द्रीय मंत्री एम वीरप्पा मोइली को भी इस दौड़ से अलग नहीं माना जा सकता।  सिद्धरामैया ने यह कहते हुए भी अपने मुख्‍यमंत्री पद के प्रबल दावेदार होने की संभावना पेश्‍ा कर दी है कि कांग्रेस के सभी जीत दर्ज करने वाले 121 विधायकों से उनके बहुत अच्‍छे संबंध हैं। यह कहकर उन्‍होंने साबित कर दिया है कि वह विधायकों से अपनी बात मनवा सकते हैं।