एयर होस्टेस से दुर्व्‍यवहार करने पर कमांडर निलंबित

0

सरकार ने कहा कि एयर इंडिया ने एयर होस्टेस से दुर्व्‍यवहार करने वाले एक कमांडर को निलंबित कर दिया है और उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई चल रही है।नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री केसी वेणुगोपाल ने राज्यसभा को बताया कि दो मार्च 2013 को एयर इंडिया की उड़ान संख्या एआई 020 का परिचालन करने वाले उस कमांडर की उड़ान ड्यूटी बंद कर दी गई है जिसने एयर होस्टेस से दुर्व्‍… एयर होस्टेस से दुर्व्‍यवहार करने पर कमांडर निलंबित

सरकार ने कहा कि एयर इंडिया ने एयर होस्टेस से दुर्व्‍यवहार करने वाले एक कमांडर को निलंबित कर दिया है और उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई चल रही है।नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री केसी वेणुगोपाल ने राज्यसभा को बताया कि दो मार्च 2013 को एयर इंडिया की उड़ान संख्या एआई 020 का परिचालन करने वाले उस कमांडर की उड़ान ड्यूटी बंद कर दी गई है जिसने एयर होस्टेस से दुर्व्‍यवहार किया था। उन्होंने सालिम अंसारी के प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि कमांडर को निलंबित कर उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की जा चुकी है।वेणुगोपाल ने टीएम सेल्वागणपति के प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पिछले दिनों एक निजी विमान यातायात नियंत्रक (एटीसी) के संकेतों को ठीक से समझ नहीं पाया और गलती से हवाईअड्डे के सक्रिय रनवे में चला गया था। समय रहते सूचना मिलने पर एटीसी ने सुधारात्मक कार्रवाई की। नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री ने बताया कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने इस विमान के पायलट इन कमांड और सह पायलट का लाइसेंस निलंबित कर दिया था। आवश्यक प्रशिक्षण देने के बाद उनके लाइसेंस पुन: बहाल कर दिये गए।वेणुगोपाल ने एक अन्य सवाल के जवाब में बताया कि एयर इंडिया को 2012-13 में करीब 5198.55 करोड़ रूपये का घाटा हुआ जबकि 2011-12 में यह घाटा 7559.74 करोड़ रूपये और 2010-11 में 6865.17 करोड़ रूपये था। वेणुगोपाल ने बताया कि एयर इंडिया को घाटा होने के कारणों में डालर की तुलना में रूपये के मूल्य में कमी, वैश्विक मंदी और प्रीमियम यातायात में गिरावट आदि शामिल हैं। एयर इंडिया ने घाटा कम करने और अपनी सेवाओं में सुधार के लिए कई कदम उठाए हैं।