एनजीओ ‘न्यायभूमि’ की ओर से लगाए गए इन लाल रंग के पोस्टरों में दावा किया गया है कि आम आदमी पार्टी ऑटो रिक्शा ड्राइवरों की अनदेखी कर रही है। यही नहीं ‘आप’ पर कालका जी सीट से ऑटो ड्राइवर भाग सिंह का टिकट काटने का भी आरोप लगाया गया है। इस मुहिम के कर्ता-धर्ता ‘आप’ के सदस्य और ऑटो चालकों के वेलफेयर के लिए काम करने वाले एनजीओ ‘न्यायभूमि’ के सदस्य राकेश अग्रवाल हैं।
20 हजार ऑटो में लगेंगे ‘आप’ विरोध पोस्टरः
पोस्टरों में केजरीवाल से सवालः
हालांकि दिलचस्प बात यह है कि अग्रवाल जिन भाग सिंह को टिकट नहीं देने को लेकर यह मुहिम चला रहे हैं, वही भाग सिहं ‘आप’ को पूरा सपोर्ट कर रहे हैं। सिंह की उम्मीदवारी अक्टूबर में रद्द कर दी गई थी। ‘आप’ ने इस पर कहा था कि सिंह ने ही अपना नॉमिनेशन वापस लिया। भाग सिंह ने इस पर बताया कि पार्टी ने उनका नाम वापस लेने और किसी और को टिकट देने का फैसला किया था।
न्यायभूमि की इस मुहिम के बारे में भाग सिंह ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि पार्टी ने मुझे टिकट क्यों नहीं दिया, लेकिन यह अच्छी पार्टी है और मैं अभी भी इसका सदस्य हूं। न्यायभूमि के इस कैंपेन की जानकारी मुझे नहीं है। मुझे इस बारे में नहीं बताया गया। मैं इसका समर्थन भी नहीं करता हूं। अगर उन्हें यह कैंपेन चलाना ही था तो इसे उसी समय शुरू करना चाहिए था जब मेरा नाम वापस लिया गया।’
उधर, आम आदमी पार्टी के सूत्रों के मुताबिक उम्मीदवारों के चयन के वक्त अग्रवाल ने अपने लोगों के लिए 6 टिकट मांगे थे। जब उनकी यह मांग नहीं मानी गई तो वह विरोध पर उतर आए।