…और महिला प्रधान के लिए पीएम मोदी ने खुद ठीक किया माइक

0

इमालवा-वाराणसी। पीएम मोदी के चिर-परिचित अंदाज का कायल पूरा देश ही नहीं बल्कि दुनिया हो रही है। अपने भाषण के जरिए जहां एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन-जन को अपने आप से जोड़ लेते हैं वहीं उनका अंदाज भी निराला है। जयापुर में पीएम मोदी का एक ऐसा ही अंदाज देखने को मिला।

दरअसल मोदी के पहुंचने पर जयापुर में मंच पर भाषण चल रहा था।जयापुर की महिला प्रधान ने मंच से पीएम मोदी के स्वागत में भाषण शुरू किया। लेकिन, महिला प्रधान का कद छोटा था और माइक्रोफोन काफी ऊपर। अभी यह स्थिति कोई समझ ही पाता कि मोदी ने खुद ही माइक्रोफोन को नीचे कर दिया। यह देख मंच पर कुछ लोग हड़बड़ा भी गए लेकिन प्रधानमंत्री ने इशारे से ही स्थिति सामान्य कर दी।