महाराष्ट्र से बीजेपी की युवा नेता पूनम महाजन गुरुवार को बीजेपी युवा मोर्चा की अध्यक्ष का पदभार संभाल लेंगी. पूनम इस पद पर पिछले छह साल से ज्यादा वक्त तक काबिज रहे अनुराग ठाकुर की जगह लेंगी.
हमीरपुर से सांसद और बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग इन दिनों बीसीसीआई में सुधार को लेकर लोढ़ा कमेटी की सिफारिशें लागू करने को लेकर मुश्किलों में घिरे हैं. सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर सुनवाई के दौरान प्रधान न्यायाधीश टी. एस ठाकुर ने कहा कि अनुराग ठाकुर पर कोर्ट की अवमानना का केस चलाया जा सकता है और वह जेल भी भेजे जा सकते हैं.
मुंबई उत्तर-मध्य सीट से पहली बार चुन कर लोकसभा पहुंचीं 36 वर्षीय पूनम पार्टी के दिवंगत नेता प्रमोद महाजन की बेटी हैं. अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में प्रमोद महाजन मंत्री रह चुके हैं. पूनम ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की प्रिया दत्त को 1.86 लाख वोटों से मात दी थी.