2014 आम चुनाव के लिए तैयारी के मद्देनजर बीजेपी की चुनाव प्रचार समिति अध्यक्ष व गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रचार अभियान पंजाब के पठानकोट से आरंभ कर दिया है।
रविवार को गुजरात से बाहर पंजाब में पठानकोट के माधोपुर में एक रैली के बाद जनता को संबोधित करते हुए मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का भारत निर्माण पर शक है मेरा।
उ…
2014 आम चुनाव के लिए तैयारी के मद्देनजर बीजेपी की चुनाव प्रचार समिति अध्यक्ष व गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रचार अभियान पंजाब के पठानकोट से आरंभ कर दिया है।
रविवार को गुजरात से बाहर पंजाब में पठानकोट के माधोपुर में एक रैली के बाद जनता को संबोधित करते हुए मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का भारत निर्माण पर शक है मेरा।
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पिछले 10 दिनों से टीवी पर भारतनिर्माण विज्ञापन रोक दिया है, क्योंकि अब लगता है कि कांग्रेस को भी खुद के भारत निर्माण पर शक होने लगा है।
मोदी ने कहा कि कांग्रेस की नीतियों की वजह से करोड़ों रुपए बरबाद हुए, इसके बावज़ूद उन्होंने (कांग्रेस ने) अपने प्रचार में भी करोड़ों रुपये बरबाद किए।
डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 60वीं पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित इस रैली में मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। मोदी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा वोट की राजनीति करती रही है। श्यामा प्रसाद मुखर्जी को मोदी ने आजाद भारत का पहला शहीद बताते हुए कहा कि कांग्रेस किसी के बलिदान को स्वीकार नहीं करती।
मोदी ने कहा कि हमें अटल बिहारी वाजपेयी की राह पर चलकर आगे बढ़ना है। नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए पंजाब बीजेपी के तमाम बड़े नेता वहां मौजूद थे। मंच पर पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया। इस रैली को नरेंद्र मोदी के ‘मिशन 2014’ के आगाज के रूप में देखा जा रहा है।