बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन पर इस्तीफा देने के लिये चौतरफा दबाव बन रहा है लेकिन श्रीनिवासन बेफिक्र हैं। श्रीनिवासन चेन्नई में अपने घर पर सुबह की सैर करते नजर आये, श्रीनिवासन के हाव भाव को देखकर यह नहीं लग रहा था कि उनकी कुर्सी पर खतरा मंडरा रहा है।
वहीं श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन सट्टेबाजी के आरोप में सलाखों में हैं। मयप्पन की रिमांड 31 म…
बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन पर इस्तीफा देने के लिये चौतरफा दबाव बन रहा है लेकिन श्रीनिवासन बेफिक्र हैं। श्रीनिवासन चेन्नई में अपने घर पर सुबह की सैर करते नजर आये, श्रीनिवासन के हाव भाव को देखकर यह नहीं लग रहा था कि उनकी कुर्सी पर खतरा मंडरा रहा है।
वहीं श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन सट्टेबाजी के आरोप में सलाखों में हैं। मयप्पन की रिमांड 31 मई तक बढ़ा दी गयी है। मयप्पन को सट्टेबाजी के खेल का गुरु बताया जा रहा है। मयप्पन के विंदू दारा सिंह के अलावा कई बुकी के साथ करीबी रिश्तों की बताये जा रहे हैं।
क्रिकेट फैन्स हूट कर रहे हैं, सरकार सलाह दे चुकी है, क्रिकेट के रहनुमा सियासतदान भी ये नहीं कह पा रहे है कि वो बने रहें। लेकिन बोर्ड अध्यक्ष श्रीनिवासन क्रीज़ पर ऐसे डटे हैं मानो ऐलान कर रहे हों मेरी मर्ज़ी!
क्या श्रीनिवासन को हटाया जाना चाहिए? कुछ सूत्रों की मानें तो बीसीसीआई के भीतर सवाल ये है कि श्रीनिवासन को कैसे हटाया जाए। बोर्ड के संविधान के मुताबिक किसी भी अध्यक्ष को सस्पेंड करने की प्रक्रिया काफी पेचीदा है।
ऐसा कोई भी फैसला सिर्फ बोर्ड की स्पेशल जनरल मीटिंग में लिया जा सकता है। बोर्ड के सचिव संजय जगदाले तभी ये मीटिंग बुला सकते हैं अगर बोर्ड की दो तिहाई राज्य इकाईयां इसके लिए उन्हें चिट्ठी लिखें। स्पेशल जनरल बॉडी मीटिंग में भी श्रीनिवासन को हटाने के पक्ष में तीन चौथाई सदस्य होने चाहिएं। यानी कुल 31 सदस्यों वाले बोर्ड में 24 सदस्यों को श्रीनिवासन के खिलाफ़ वोट देना होगा तभी उन्हें हटाने का रास्ता साफ होगा। आपको बता दें श्रीनिवासन का मौजूदा कार्यकाल इस साल सितंबर में खत्म हो रहा है।
एक तरफ जहां बीसीसीआई के बॉस श्रीनिवासन बेफिक्र नजर आ रहे हैं वहीं श्रीनिवासन के धुर विरोधी माने जाने वाले एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार भी श्रीनिवासन के इस्तीफे को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं। श्रीनवासन को लेकर मीडिया के सवालों पर पवार ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।
मुख्तार अब्बास नकवी ने बीसीसीआई के अध्यक्ष एन श्रीनिवासन और पीएम को एक ही कठघरे में खड़ा कर दिया है। नकवी की मानें तो दोनों दोषी होने के बावजूद इस्तीफा नहीं देने पर अड़े हुए हैं।