कोयला घोटाले में नवीन जिंदल बने आरोपी

0

नई दिल्ली। कोयला घोटाले को लेकर कांग्रेस सांसद नवीन जिंदल पर शिकंजा कसता जा रहा है। सीबीआई ने जिंदल ग्रुप के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर में कांग्रेस सांसद नवीन जिंदल और पूर्व कोयला राज्य मंत्री दसारी नारायण राव का नाम शामिल है। 

दोनों के खिलाफ आपराधिक साजिश रचने और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। एफआईआर में कहा गया है कि जिंदल और उनकी कंपनी जिंदल पावर एंड स्टील लिमिटेड ने कुल संपत्ति को गलत तरीके से पेश किया और पूर्व के आवंटन को कैंसल कर दिया। 

सीबीआई ने कोयला घोटाले में पांचवी एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर में जिंदल पावर एंड स्टील लिमिटेड के अलावा दो और कंपनियों का नाम है। मंगलवार को सीबीआई ने देशभर में जिंदल पावर एंड स्टील के ठिकानों पर छापे मारे। जांच एजेंसी ने कंपनी के दिल्ली,हैदराबाद और कोलकाता सहित 19 ठिकानों पर छापेमारे। जिंदल ग्रुप को 11 कोल ब्लॉक आवंटित हुए थे।