कोल घोटाला: सीबीआई के शिकंजे में फंसेंगे अश्विनी कुमार

0

कांग्रेस का हाथ भले ही अश्विनी कुमार पर हो लेकिन अदालत में उनकी मुश्किलें आज सीबीआई बढ़ा सकती है।

सीबीआई आज सुप्रीम कोर्ट के सामने कोयला घोटाले की स्टेट्स रिपोर्ट में बदलावों की फेहरिस्त पेश कर सकती है। 26 अप्रैल को अदालत ने सीबीआई से पूछा था कि रिपोर्ट में क्या क्या बदलाव किए गए और ऐसा करने के लिए किसने कहा था।

अंग्रेज़ी मीडिया में छप रही खबरों पर य…

कोल घोटाला: सीबीआई के शिकंजे में फंसेंगे अश्विनी कुमार

कांग्रेस का हाथ भले ही अश्विनी कुमार पर हो लेकिन अदालत में उनकी मुश्किलें आज सीबीआई बढ़ा सकती है।

सीबीआई आज सुप्रीम कोर्ट के सामने कोयला घोटाले की स्टेट्स रिपोर्ट में बदलावों की फेहरिस्त पेश कर सकती है। 26 अप्रैल को अदालत ने सीबीआई से पूछा था कि रिपोर्ट में क्या क्या बदलाव किए गए और ऐसा करने के लिए किसने कहा था।

अंग्रेज़ी मीडिया में छप रही खबरों पर यकीन करें तो अपने हलफनामे में सीबीआई डायरेक्टर ये मान सकते हैं कि 5 मार्च को जिस बैठक में ये बदलाव किए गए वो अश्विनी कुमार ने ही बुलाई थी और बैठक में ना सिर्फ कानून मंत्री और अटॉर्नी जनरल ने बदलाव सुझाए बल्कि पीएमओ के अधिकारियों ने भी ऐसा करने के लिए कहा।

हलफनामे में यह दावा किया जा सकता है कि कानून मंत्री को रिपोर्ट में दर्ज उस हिस्से पर ऐतराज़ था जिसमें खदान आवंटन में नियमों की अनदेखी की बात कही गई थी। अश्विनी कुमार चाहते थे कि ऐसे हिस्सों की भाषा बदली जाए।

यही नहीं, सीबीआई यह बात भी कबूल सकती है कि अटॉर्नी जनरल वाहनवती ने भी पेश होने से पहले रिपोर्ट के कई ड्राफ्ट देखे थे। हालांकि वाहनवती ने अदालत में साफ कहा था कि उन्होंने पेश किए जाने से पहले रिपोर्ट को नहीं देखा था।