खजाने की खुदाई में मिला एक अहम संकेत!

0

खजाने की तलाश में यूपी के उन्नाव में डौंडिया खेड़ा स्थित राव राम बक्स सिंह के किले में शुक्रवार से खुदाई शुरू हो गई है। शाम पांच बजे तक तकरीबन एक फीट गहराई में खुदाई हो पाई थी। शनिवार सुबह आठ बजे से फिर काम शुरू होगा।

खुदाई की सूचना पर जुटी भीड़ को देखते हुए यहां धारा 144 लगा दी गई है। उन्नाव के डीएम विजय किरन आनंद ने बताया कि अभी तक की खुदाई के संकेतों के मुताबिक, जिस धातु की जानकारी मिली है, वह चुंबक में चिपकती नहीं है।

मालूम हो कि संत शोभन सरकार को किले में सोना दबे होने का स्वप्न आया और उन्होंने इसे निकालने का अनुरोध किया। इसके बाद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने यहां खुदाई शुरू की।

शुक्रवार दोपहर 12.05 बजे डीएम, एसपी, और विधायक कुलदीप सिंह के साथ एएसआई की टीम किले में पहुंची। डीएम ने करीब 12.20 बजे दिन में पहला फावड़ा चलाकर खुदाई की औपचारिक शुरुआत की।