खाद्य सुरक्षा को लेकर कांग्रेस की नीयत में खोट: मुलायम

0

समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने खाद्य सुरक्षा विधेयक को लेकर कांग्रेस की नीयत में खोट होने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि हर बार की तरह इस दफा भी यह राष्ट्रीय पार्टी चुनाव के वक्त गरीबों के वोट हथियाने के लिये मरीचिका समान कानून बनाने की तैयारी कर रही है।

यादव ने आरोप लगाया, मुझे खाद्य सुरक्षा विधेयक को लेकर कांग्रेस की नीयत मंे खोट दि…

खाद्य सुरक्षा को लेकर कांग्रेस की नीयत में खोट: मुलायम

समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने खाद्य सुरक्षा विधेयक को लेकर कांग्रेस की नीयत में खोट होने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि हर बार की तरह इस दफा भी यह राष्ट्रीय पार्टी चुनाव के वक्त गरीबों के वोट हथियाने के लिये मरीचिका समान कानून बनाने की तैयारी कर रही है।

यादव ने आरोप लगाया, मुझे खाद्य सुरक्षा विधेयक को लेकर कांग्रेस की नीयत मंे खोट दिखायी देती है। पिछले कई सालों से अनाज गोदामों में पड़ा सड़ता रहा, भीगता रहा और उसे चूहे खाते रहे। उच्चतम न्यायालय ने आदेश दिया और हमने भी कहा कि उस अनाज को गरीबों में बांट दिया जाए लेकिन तब सरकार के कान पर जूं नहीं रेंगी। अब खाद्य सुरक्षा विधेयक के नाम पर उसी अनाज को सस्ते दामों पर बेचकर एक तीर से कई निशाने साधने की कोशिश हो रही है।

उन्होंने दावा किया कि देश में हाल के वर्षों में भूख से पांच लाख लोगों की मौत हुई है लेकिन तब सरकार ने गोदामों में भरे अनाज को नहीं बांटा। उस वक्त अनाज भीगने, सड़ने और चूहों के खाने के लिये था, गरीबों के लिये नहीं। अब चुनाव नजदीक आते देख उसने खाद्य सुरक्षा विधेयक के नाम पर उस अन्न को बांटकर चुनावी लाभ लेने का हथकंडा अपनाने की कोशिश शुरू की है।

यादव ने दावा किया कि खाद्य सुरक्षा विधेयक किसान विरोधी है और इसे लेकर हुई पहली सर्वदलीय बैठक में उनकी इस बात से सरकार में शामिल कुछ लोग भी सहमत थे।