लखनऊ। भाजपा की पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न देने की मांग को विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने खोखला साबित किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अभी तक वाजपेयी को भारत रत्न देने के लिए केंद्र सरकार को कोई प्रार्थना पत्र नहीं दिया है।
फर्रुखाबाद में सलमान खुर्शीद ने शनिवार को कहा कि भाजपा के नेता देश के सामने खुद को वाजपेयी का हितैषी साबित करने में लगी है, जबकि हकीकत इससे जुदा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अभी तक वाजपेयी को भारत रत्न देने के लिए सरकार को एक भी पत्र नहीं दिया है। यदि इस तरह की कोई मांग होगी तो उस पर विचार किया जाएगा।