जम्मू- कश्मीर के पूंछ इलाके में भारतीय चौकी पर हुई फायरिंग में पांच जवान शहीद हो गए हैं। खबरों के मुताबिक इस हमले में पाक सैनिकों के साथ ही आंतकी भी शामिल थे। हमला चकां दा बाग इलाके के सखा चौकी पर हुआ जहां 21 बिहार रेजीमेंट के जवान तैनात हैं। यहां तैनात जवान जैश, लश्कर और आईएम के आतंकियों की घुसपैठ रोकने में लगे थे उसी वक्त ये हमला हुआ। जम्मू कश्मी…
जम्मू- कश्मीर के पूंछ इलाके में भारतीय चौकी पर हुई फायरिंग में पांच जवान शहीद हो गए हैं। खबरों के मुताबिक इस हमले में पाक सैनिकों के साथ ही आंतकी भी शामिल थे। हमला चकां दा बाग इलाके के सखा चौकी पर हुआ जहां 21 बिहार रेजीमेंट के जवान तैनात हैं। यहां तैनात जवान जैश, लश्कर और आईएम के आतंकियों की घुसपैठ रोकने में लगे थे उसी वक्त ये हमला हुआ। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पांच सैनिकों के शहीद होने की बात कही है और इस पर शोक जताया है।
इस घटना की जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने भी कड़ी निंदा करते हुए शहीदों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है। उमर ने ट्विटर पर लिखा है आज सुबह बताया गया कि एलओसी पर हमारे 5 जवान शहीद हो गए। शहीदों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है, इस तरह की घटनाओं से न तो घाटी में हालात सामान्य होंगे और न ही पाकिस्तान के साथ रिश्ते में सुधार होगा।
शिवसेना नेता संजय राउत के मुताबिक जब तक हम पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब नहीं देंगे वह सुधरेगा नहीं।
कांग्रेसी नेता राजीव शुक्ला ने भारतीय सीमा पर पाकिस्तानी हमले की निंदा की है। शुक्ला ने कहा कि इस मामले में रक्षामंत्री ठोस कदम उठाएंगे।
पुंछ में पाकिस्तानी फायरिंग में मारे गए भारतीय जवानों पर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर दुख जताया है। मोदी ने लिखा है मैं उन सैनिकों के परिवारों के लिए हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं, जो पुंछ में शहीद हुए हैं। चीनी घुसपैठ से लेकर पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन तक यूपीए सरकार पूरी तरह सीमाओं की सुरक्षा में नाकारा रही है। केन्द्र सरकार कब जागेगी?