जिद्द पर अड़े आडवाणी, कहा नहीं लूंगा इस्तीफा वापस

0

सोमवार को आडवाणी को मनाने की सारी कोशिशों के नाकाम होने के बाद आज फिर से उन्हें मनाने की कोशिशें तेज हो गई हैं। आडवाणी के सभी चहेतों ने आज उन्हें मनाने की कोशिश की। नाराज आडवाणी से आज मिलने वालों में उमा भारती, नितिन गडकरी और जसवंत सिंह पहुंचे। इससे पहले कल पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह और सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, अनंत कुमार जैसे नेताओं के साथ ही योग…

जिद्द पर अड़े आडवाणी, कहा नहीं लूंगा इस्तीफा वापस

सोमवार को आडवाणी को मनाने की सारी कोशिशों के नाकाम होने के बाद आज फिर से उन्हें मनाने की कोशिशें तेज हो गई हैं। आडवाणी के सभी चहेतों ने आज उन्हें मनाने की कोशिश की। नाराज आडवाणी से आज मिलने वालों में उमा भारती, नितिन गडकरी और जसवंत सिंह पहुंचे। इससे पहले कल पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह और सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, अनंत कुमार जैसे नेताओं के साथ ही योग गुरु रामदेव भी आडवाणी को मनाने पहुंचे लेकिन आडवाणी अपनी नाराजगी से टस से मस नहीं हुए।

वहीं बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह का कहना है कि आडवाणी के मुद्दे पर संघ ने कोई निर्देश नहीं दिया है। आडवाणी ने सोमवार को पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। पहले ऐसी खबरें आ रही थी कि संघ ने इस्तीफे को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और बीजेपी अध्यक्ष से संघ के नेता संपर्क में हैं लेकिन राजस्थान के दौरे पर गए राजनाथ ने बताया कि उन्हें कोई निर्देश नहीं मिला है।

आडवाणी के इस्तीफे के बाद पार्टी उन्हें मनाने की कवायद में जुटी है लेकिन उमा भारती ने जहां इस मामले पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया वहीं जावड़ेकर ने संघ की भूमिका पर सफाई दी तो मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस को दखलअंदाजी छोड़कर अपनी पार्टी संभालने की नसीहत दी ।

वहीं कांग्रेस नेता जगदंबिका पाल ने बीजेपी के इस विश्वास को भ्रम करार दिया कि मोदी बीजेपी के लिए अच्छे साबित होंगे।