बिहार में जेडीयू औऱ बीजेपी का गठबंधन है लेकिन मोदी के नाम पर हमेशा जेडीयू ने अपना रुख साफ रखा है यानी बीजेपी को मोदी या जेडीयू में से किसी एक को चुनना होगा लेकिन अगर जेडीयू का ही कोई सांसद मोदी का मुरीद बन कर उन्हें पीएम बनाने के लिए यज्ञ करने लगे तो क्या होगा।प्रधानमंत्री पद के लिए मोदी की उम्मीदवारी पर कांग्रेस के नजरिए से ज्यादा नजर लोगों की जेड… बिहार में जेडीयू औऱ बीजेपी का गठबंधन है लेकिन मोदी के नाम पर हमेशा जेडीयू ने अपना रुख साफ रखा है यानी बीजेपी को मोदी या जेडीयू में से किसी एक को चुनना होगा लेकिन अगर जेडीयू का ही कोई सांसद मोदी का मुरीद बन कर उन्हें पीएम बनाने के लिए यज्ञ करने लगे तो क्या होगा।प्रधानमंत्री पद के लिए मोदी की उम्मीदवारी पर कांग्रेस के नजरिए से ज्यादा नजर लोगों की जेडीयू के नजरिए पर लगती है क्योंकि मोदी अगर पीएम पद के उम्मीदवार घोषित कर दिए जाते हैं तो बहुत मुमकिन है कि जेडीयू कुछ कड़ा फैसला ले ले लेकिन जेडीयू में भी मोदी के मुरीदों की कमी नहीं है और इनमे एक बड़ा नाम है जेडीयू के वरिष्ठ नेता और सांसद जयनारायण निषाद का जो मोदी को पीएम बनाने के लिए बाकयादा एक महायज्ञ का आयोजन करा रहे हैं। यज्ञ आज सुबह 7 बजे से शुरू होगा और इसके लिए बाकायदा साधु संतों के लिए न्योता भेजा गया है।मोदी के लिए यज्ञ की सारी तैयारियां कर ली गई हैं। यज्ञ कामनाओं की सिद्धी के लिए होता है लेकिन सियासत की सिद्धी के लिए महायज्ञ तो महाचुनाव ही होता है और वोट की आहुति ही उससे संपन्न कराती है लेकिन निषाद की इस यज्ञशाला से मोदी के लिए निकलने वाला अश्वमेघ उन्हें दिल्ली तक पहुंचाता है या नहीं ये कुछ वक्त बाद ही तय होगा।