डीएसपी जिया उल हक हत्या मामले में राजा भैया की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। सीबीआई ने राजा भैया को आज पूछताछ के लिए समन भेजा है।
प्रतापगढ़ के डीएसपी की कुंडा में 2 मार्च को हत्या कर दी गई थी। जिया उल हक हत्याकांड में राजा भैया मुख्य आरोपी हैं। हक की पत्नी ने राजा भैया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। सीबीआई राजा भैया से प्रधान नन्हें यादव और पुलिस…
डीएसपी जिया उल हक हत्या मामले में राजा भैया की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। सीबीआई ने राजा भैया को आज पूछताछ के लिए समन भेजा है।
प्रतापगढ़ के डीएसपी की कुंडा में 2 मार्च को हत्या कर दी गई थी। जिया उल हक हत्याकांड में राजा भैया मुख्य आरोपी हैं। हक की पत्नी ने राजा भैया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। सीबीआई राजा भैया से प्रधान नन्हें यादव और पुलिस अधिकारी जिया उल हक की हत्या के सिलसिले में पूछताछ करेगी।
हालांकि राजा भैया आरोपों को पहले भी खारिज करते रहे हैं। सीबीआई ने अभी तक हक और प्रधान की हत्या के मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले के बाद राजा भैया को अखिलेश सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था।
डीएसपी जिया उल हक हत्याकंड में आज सीबीआई यूपी के पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह से पूछताछ करेगी। जिया उल हक हत्याकांड में राजा भैया मुख्य आरोपी हैं। हक की पत्नी ने राजा भैया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करी थी।
सीबीआई राजा भैया से प्रधान नन्हें यादव और पुलिस अधिकारी जिया उल हक की हत्या के सिलसिले में पूछताछ करेगी।
पूछताछ के लिए एजेंसी ने 44 वर्षीय राजा भैया को समन दिया है। परवीण आजाद की शिकायत पर दर्ज प्राथमिकी में राजा भैया और उनके सहयोगियों पर डीएसपी हक की हत्या का आरोप लगाया गया था हालांकि राजा भैया आरोपों को पहले भी खारिज करते रहे हैं।
सीबीआई ने अभी तक हक, प्रधान की हत्या के मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। 2 मार्च को कुंडा में वहा के डीएसपी की हत्या कर दी गई थी। हालांकि इस मामले को गांव के प्रधान नन्हें यादव की हत्या से भी जोड़ कर देखा जा रहा है।
कुंडा अपडेट अब तक
2 मार्च- यूपी के प्रतापगढ़ में प्रधान और उसके भाई की हत्याबलीपुर में जांच करने पहुंचे CO जिया उल हक की भी हत्याट्रिपल मर्डर केस में 4 मामले दर्ज, राजा भैया पर भी मामलायूपी सरकार में मंत्री राजा भैया ने दिया अपने पद से इस्तीफाभारी दबाव के बाद जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंपा गया14 मार्च को सीबीआई ने कई जरूरी सबूत इकट्ठा कियेसीओ की सर्विस रिवॉल्वर, खून से सना डंडा और कारतूस बरामद31 मार्च को राजा भैया के भाई अक्षय प्रताप से हुई पूछताछCBI की सिफारिश पर एडिशनल एसपी सहित 4 थाना प्रभारियों के तबादले14 मई- सीबीआई ने राजा भैया को पूछताछ के लिए भेजा समन